CM योगी ने गाजियाबाद को दी 605 करोड़ की योजनाओं की सौगात

-लखनऊ से विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन लोकार्पण एवं शिलान्यास

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ से वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए गाजियाबाद शहर को 605 करोड़ रुपए की योजनाओं का तोहफा दिया। इससे नागरिकों को काफी राहत मिलेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ से विभिन्न योजनाओं का उदघाटन एवं लोकार्पण कराने के लिए नगर निगम काफी समय से प्रयासरत था। इस प्रयास में मंगलवार को सफलता मिल गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए गाजियाबाद शहर की योजनाओं का लोकार्पण एपं शिलान्यास कर दिया। सीएम ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम नेहरू नगर, डूंडाहेड़ा में 50 बेड के सरकारी अस्पताल, नया बस अड्डा के पास मल्टीलेवल पार्किंग आदि योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम के साथ गाजियाबाद मेयर आशा शर्मा भी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री ने लखनऊ से नगर निगम की 31,915 लाख की लागत से निर्मित होने वाले ग्रीन म्यूनिसिपल बॉन्ड के तहत 40 एमएलडी के टर्शियरी प्लांट एवं डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को लेकर नगर निगम के अधिकारियों ने पूरी तैयारी की थी। नेहरूनगर स्थित ऑडिटोरियम में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, राज्यमंत्री अतुल गर्ग, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह के अलावा अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय, शिवपूजन यादव, अरूण कुमार यादव, उद्यान प्रभारी अनुज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथिलेश कुमार, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी एवं पार्षदों, विधायकों की मौजूदगी में शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। नेहरू नगर में नवनिर्मित ऑडिटोरियम में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ महापौर आशा शर्मा आदि की मौजूदगी में शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम के पहले ऑडिटोरियम और कॉमर्शियल कांप्लेक्स समेत करीब 605 करोड़ के प्रोजेक्ट का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें सबसे ज्यादा 526 करोड़ की लागत के विकास कार्य नगर निगम के हैं। इनके अलावा डूंडाहेड़ा में 19.70 करोड़ की लागत से 50 बेड का अस्पताल और मोदीनगर में 10 करोड़ रुपए से बनाए जाने वाले ड्रग वेयर हाउस का शिलान्यास भी किया। नगर निगम के अधिकारी इस समारोह में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। 47 करोड़ के फंड से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर बनाए गए ऑडिटोरियम को जनता को समर्पित किया गया।

शहर का समुचित विकास प्राथमिकता
मेयर आशा शर्मा का कहना है कि गाजियाबाद शहर के समुचित विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। नगर निगम किसी स्तर पर कोताही नहीं बरत रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ से वर्चुअल कायक्रम के माध्यम से गाजियाबाद की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकर्पण किया है।

इन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, नेहरू नगर, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स रमते राम रोड, गार्बेज फैक्टरी, हिंडन विहार और गार्बेज फैक्टरी सिहानी का लोकार्पण और इंदिरापुरम में टर्शियरी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट-240 करोड़, डूंडाहेड़ा में 50 बेड का संयुक्त अस्पताल-19.70 करोड़, ड्रग वेयर हाउस-10 करोड़ रुपए आदि प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इसके अलावा नया बस अड्डा के पास प्रस्तावित तीन मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का शिलान्यास किया गया।