कोरोना का खौफ, नोएडा में अब नहीं आएंगी प्रियंका गांधी

कार्यक्रम स्थगित, 24 घंटे में 510 नए केस सामने आए

नोएडा। दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेज हो गया है। इसके मद्देनजर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का प्रस्तावित कार्यक्रम भी स्थगित हो गया है। प्रियंका को 8 जनवरी को बालिकाओं की मैराथन में शिरकत करने आना था। कांग्रेसियों द्वारा इस कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारियां की जा रही थीं। यह तैयारियां अब रूक गई हैं। उधर, गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को कोरोना के 510 नए केस सामने आए हैं। ऐसे में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 11 सौ से ज्यादा हो गई है।

गौतमबुद्ध नगर में भी कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। नए केस की संख्या में एकाएक उछाल आने से स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गई है पिछले 24 घंटे में 510 नए केस प्रकाश में आए हैं। इस दरम्यान 8 मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं। जनपद में 2 सप्ताह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी आई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 7 दिन में 7 गुना मरीज बढ़ चुके हैं। इससे संक्रमण दर बढ़कर 6 प्रतिशत हो गई है। कोरोना केस में वृद्धि को देखकर जिला प्रशासन ने कक्षा-6 से 10 तक के सभी शिक्षण संस्थान 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

इसके अलावा जिम एवं तरणताल भी 14 जनवरी तक नहीं खुलेंगे। प्राइवेट ऑफिस 50 फीसद क्षमता से खुल पाएंगे। रेस्टोरेंट और होटल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति होगी। शादी में प्रशासनिक अनुमति की जरूरत नहीं है। 100 मेहमान शादी में शामिल हो सकते हैं। खुली जगह पर शादी समारोह में क्षमता के 50 फीसद मेहमान आ सकेंगे। इसके अतिरिक्त औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करना अनिवार्य कर दिया गया है। नाईट कर्फ्यू रात्रि 10 से प्रात: 6 बजे तक लागू रहेगा। उधर, जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया की जनपद में कोरोनारोधी पहली डोज सभी को लग चुकी है। दूसरी डोज 89 फीसद को लग चुकी है।