कोरोना वायरस से जंग, विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद से शुरू हुए पंजीकरण

जिले में 85 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि, 56 डिस्चार्ज

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए अब विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद ली जाएगी। जिले में कोरोना संक्रमितों की खोज के लिए जहां कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और ग्रीन श्रेणी में जिला 98 फीसदी तक पहुंंच जाने के बाद अब 15 दिनों के लिए सेवा योगदान लिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में अब विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद लेने के लिए आदेश जारी कर दिए है। 15 दिनों के सेवा योगदान के लिए इन डॉक्टरों को 75 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। वहीं, कोरोना के एक्टिव कोरेंटाइन में रहने और खाने की व्यवस्था भी करेगा स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत बीमा योजना का भी लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद लेने की अनूठी योजना शुरू की गयी है। योजना से जुडऩे के इच्छुक विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 18 अगस्त से पंजीकरण शुरू कर दिया है,इनकी सूची भी जल्द ही हर जिले को मिल जाएगी। ताकि जरूरत के मुताबिक़ कोरोना के खिलाफ  जंग में इन विशेषज्ञों की मदद ली जा सके। विशेषज्ञ चिकित्सकों को 15 दिनों के सेवा योगदान के लिए 75 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। ड्यूटी के दौरान चिकित्सक को पीपीई किट और अन्य जरूरी उपकरण भी उपलब्ध कराये जाएंगेे। एक्टिव क्वॉरंटीन में रहने और भोजन की व्यवस्था भी स्वास्थ्य विभाग करेगा। वहीं,सेवा के सम्मान में प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सकों की श्रेणी में एनेस्थेटिस्ट, कार्डियोलाजिस्ट, नेफ्रोलाजिस्ट, चेस्ट फिजिशियन, गायनेकोलाजिस्ट और पीडियाट्रिसियन से ही आवेदन मांगे गए हैं। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजना में किसी भी आपात स्थिति में स्वास्थ्य विभाग को विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी का सामना न करना पड़े। बुधवार को जिले में संक्रमण की चपेट में 85 नए मरीज आए हैं। संक्रमण मुक्त 56 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6874 पहुंच गई है। इनमें से 5708 संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 1099 का अभी अलग-अलग अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। अब तक प्रशासन ने 67 मौत की पुष्टि की है।