मशहूर इंटरनेशनल रेस्टोरेंट KFC पर नगर निगम ने जड़ा ताला, किया सील

बकाया टैक्स वसूली को लेकर नगर निगम ने चलाया अभियान

गाजियाबाद। नगर निगम ने बकाया टैक्स वसूली को लेकर अभियान तेज कर दिया है। कविनगर जोन में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान आरडीसी स्थित केएफसी को टैक्स न जमा करने पर सील कर दिया गया। म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर के निर्र्देश पर मंगलवार को सिटी जोन के वार्ड संख्या-12 के अंतर्गत 50 हजार से अधिक बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुर्की, सीलिंग व कुर्की नोटिस चस्पा करने का अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व जोनल प्रभारी सुधीर शर्मा ने किया। जिसके अंतर्गत जटवाड़ा स्थित ईलम कौर के भवन 271/304 जटवाड़ा पर कार्रवाई कर 15 दुकानों को सील किया गया। सायंकाल इस भवन पर आधे हिस्से पर रहने वाले अध्यासी द्वारा कुल बकाया का आधा 377000 जमा कराकर बंद दुकानों को फिर से खोलने का प्रार्थना पत्र दिया है, जिसे खोलने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या-12 में बकाएदारों को कुर्की की कार्यवाही करने की चेतावनी व नोटिस जारी किए गए। इसके अलावा नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ.संजीव सिन्हा,कवि नगर जोनल प्रभारी हरिकृष्ण गुप्ता,टैक्स इंस्पेक्टर ने हाउस टैक्स के बकाएदारों पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को आरडीसी में अभियान चलाते हुए सीलिंग की कार्रवाई की गई। जोनल प्रभारी हरिकृष्ण गुप्ता ने बताया कि आरडीसी डी-24 रामबेटी शर्मा केएफसी पर 4.45 लाख 405 रुपए बकाया होने पर सील किया गया। डी-26 आरडीसी पर 3 लाख 48 हजार 36 रुपए बकाया होने पर गोगा शराण राणा पर कार्रवाई की गई। बी-16 आरडीसी में प्रवीण कुमार गुप्ता का तंदूर रेस्टोरेंट पर 1.63 लाख 499 रुपए टैक्स का बकाया,बी-35,सी-69 आरडीसी पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा आरडीसी डी-23 सामान्य स्टोर पर 3.89 लाख 898 रुपए टैक्स का बकाया होने पर सीलिंग से पहले ही निगम कोष में धनराशि जमा करा दी गई।