तीन हाईमास्क लाइटों से सेक्टर-1 के अंधेरे को पार्षद ने किया दूर

गाजियाबाद। सेक्टर-1 गुरुद्वारा की पुलिया सेक्टर-1 इलाहाबाद बैंक वाली पुलिया सन वैली स्कूल के पास तक की रोड पर छाए अंधेरे को हाईमास्क लाइटों से दूर होगा। इसके साथ ही यह भी देखा जाएगा कि पूरे रोड पर अंधेरे को दूर करने के लिए कितने पोल लगाने की जरूरत पड़ेगी। अंधेरा होने के कारण आपराधिक घटना बढ रही थी। सोमवार को रोड पर छाए अंधेरे को दूर करते हुए वार्ड-72 पार्षद मनोज गोयल ने सेक्टर 1 गुरुद्वारा की पुलिया सेक्टर 1 इलाहाबाद बैंक वाली पुलिया सन वैली स्कूल के पास तीन हाई मास्क लाइट लगवाई। पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि दोनों पुलिया पर अंधेरा रहता था। कई बार चेन स्केचिंग की भी घटनाएं हो चुकी है।

क्षेत्र की जनता की मांग पर यह कार्य कराया गया। समाजसेवी केएल शर्मा द्वारा नारियल फोड़कर एवं मिठाई बांटकर और लाइट जलाकर कार्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान समाजसेवी सुभाष शर्मा, भाजपा नेता अवधेश कटियार, गिरीश जुयाल, श्याम सुंदर सिंह, वीर सिंह, दीपक गोस्वामी, घनश्याम दास गुप्ता, कृष्ण गोपाल, नामदेव, नरेंद्र वर्मा, एससी तिवारी, शिव शंकर उपाध्याय, दुष्यंत गौतम, मीरा सेंगर, रानी दुबे, विमला भट्ट, रेशमा सजवान, देव सिंह सजवान, मंगल सिंह सजवान, मेहरबान सिंह, वीरेंद्र यादव, दिनेश शर्मा, राजेश तिवारी, अशोक त्यागी, नीला देवी, हेमा गोसाई ने हाईमास्क लाइट लगने पर पार्षद को फूलों की माला पहनाकर आभार व्यक्त किया।