पार्षद ने सेक्टर-1 वैशाली में चलाया कोविड टीकाकरण एवं टेस्टिंग अभियान

गाजियाबाद। जनपद में एक तरफ कोरोना संक्रमण कहर लगातार जारी है तो वही कोरोना की रोकथाम के लिए क्षेत्रीय पार्षद ने ट्रांस हिण्डन में मोर्चा संभाला हुआ है। पार्षद की जागरूकता से रोजाना सैकड़ो लोगों का टीकाकरण हो रहा है। टीकाकरण के साथ कोरोना टेस्टिंग का कार्य भी सुचारू रूप से जारी है। पार्षद के इस कार्य को देखकर क्षेत्र के लोग भी भरी-भूरी प्रशंसा कर रहे है। वार्ड-72, पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि कोरोना के इस दौर में लोगों में जागरूकता होनी बेहद जरूरी है। टीकाकरण के साथ सही समय पर अगर कोविड की जांच की जाए तो काफी हद तक कोरोना की चेन को तोडऩे में हम सभी कामयाब हो सकते है। बुधवार को वार्ड 72 स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सेक्टर-1 वैशाली में टीकाकरण अभियान और करोना टेस्टिंग अभियान चलाया गया। जिसका सैकड़ो लोगों ने लाभ उठाया। सेंटर पर व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए संघचालक मक्खन लाल ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होने कहा इस कार्य मेें कुछ स्वयंसेवक लग जाएं तो लोगों को काफी मदद मिल जाती है। जिसमें संघ चालक ने अपना भरपूर योगदान दिया। इस दौरान अमित चौधर, रवि पांडे, सुधीर शर्मा, सेंटर की संचालिका डॉक्टर रितु वर्मा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।