पार्षद ने क्षेत्र की पानी की समस्या को किया दूर, समर्सिबल बोरिंग का कार्य शुरू

गाजियाबाद। गर्मी की दस्तक के साथ क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए क्षेत्रीय पार्षद ने समर्सिबल बोरिंग का उद्घाटन किया। नगर निगम के वार्ड-72 सेक्टर-1 मॉडल स्कूल के सामने वाले पार्क में समर्सिबल खराब हो गया था। पेड़-पौधे सूखने लगे थे और नागरिकों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने बुधवार को नए समर्सिबल की बोरिंग का उदघाटन कराया। समाजसेवी कृष्णावतार पराशर द्वारा नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया गया। पार्षद मनोज गोयल ने कहा क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए समर्सिबल बोरिंग का कार्य शुरू किया गया है। गर्मी बढऩे के साथ पानी की भी डिमांड बढ जाती है। क्षेत्र के सभी समर्सिबल बोरिंग चालू करने का कार्य शुरू कराए जा रहे है। इस अवसर पर दिलीप सिंह, संजू शेखावत आदि उपस्थित रहे।