पार्षद ने किया पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ

गाजियाबाद। कई सालों से उजाड़ पड़े सेंट्रल पार्क कौशांबी के पार्क के दिन बहुरने वाले हैं। सेंट्रल पार्क कौशांबी मेंं वार्ड 72 पार्षद मनोज गोयल ने सोमवार को सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया। वहीं कार्य का शुभारंभ समाजसेवी सतीश रोहतगी द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। पार्क में टूटे पत्थरों को लगाना, बच्चों के लिए झूले बैठने के लिए बेंच सहित अन्य कार्य किए जाना है। पार्षद मनोज गोयल ने कहा इस पार्क को काफी आकर्षक तरीके से तैयार किया जा रहा है। इसमें लोगों के साथ ही बच्चों के लिए कई आकर्षक झूले आदि मिलेंगे। पार्क की चार दीवारी, टाइल, लाईट, बेंच और फूल-पौधों समेत सभी कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्क को बुजुर्गों के बैठने, बच्चों के खेलने तथा सैर करने लायक बनाया जायेगा। इस दौरान नंदा टावर के अध्यक्ष नागेंद्र विजय वर्गीय, उदयगिरि के अध्यक्ष रोहित सरीन, जयपुरिया की जनरल सेक्रेटरी शोभा रानी, बरनवाल समाजसेवी, एसआर सिंह, भाजपा नेता अवधेश कटियार, समाजसेवी सुनील गांधी, नवीन उप्पल, पूजा मेहरा, ऋतु जैन, कामिनी भदोरिया, दुर्गेश नंदिनी, हिमांशु गॉड, कमल ओबरॉय सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।