पुलिस-प्रशासन के खिलाफ पार्षद ने सीएम को लिखा पत्र

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री जी गाजियाबाद के हिंडन पार क्षेत्र में रात होते ही मॉल के अंदर बारों में युवाओं को शराब परोसी जाती है। रात भर डीजे की आवाज और शराब पीने के बाद हुड़दंग और लड़ाई झगड़े होते है। जिससे क्षेत्र की जनता परेशान है। जब इसकी सूचना पुलिस को दी जाती है तो पुलिस भी कार्रवाई से बचने के लिए अपना पल्ला झाड़कर आबकारी विभाग पर डाल देती है। हाल ही में आबकारी विभाग की टीम ने तड़के कार्रवाई करते हुए संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि क्षेत्र में कई बार ऐसे है, जो नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से संचालित हो रहे है। उक्त बातें क्षेत्रीय पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र जारी करते हुए कहीं। उक्त पत्र प्रमुख सचिव आबकारी आयुक्त, जिलाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी को भी प्रेषित किया है। पार्षद का आरोप है कि हिंडन पार के कई मॉल में संचालित हो रहे पब बार में जबरदस्त तरीके से युवाओं को शराब परोसी जा रही है। जिन पब बार में शराब परोसने का काम चल रहा है। उन्हें दूर तक कोई ये देखने वाला नहीं है कि इनके पास विभाग से लाइसेंस प्राप्त है भी अथवा नहीं।

रेस्टोरेंट में लाइसेंस भी 12 बजे तक का ही दिया जाता है, मगर यहां पर उसके बाद भी रात भर पार्टी होती है। जिसके बाद नशे में लोग अक्सर लड़ते है। कौशांबी कालोनी स्थित एंजेल मॉल परिसर में चार अलग-अलग नामों से पब बार संचालित हो रहे है। जिसमें पहला लिकर हाउस, दूसरा पेशेंस, तीसरा ब्लू, चौथा बैंग-बैंग है। जहां अक्सर रात में शराब पार्टी चलती है और झगड़े होते रहते है। जब इसकी सूचना पुलिस को दी जाती है तो पुलिस कहती है यह कार्रवाई हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इसके लिए आबकारी विभाग से संपर्क करें। जब संबंधित आबकारी निरीक्षक को इसकी सूचना दी जाती है तो वह लाइसेंस होने की बात कह कर कार्रवाई करने से बचते नजर आते है। आए दिन होने वाले झगड़ों के कारण आसपास के लोग भी परेशान है। इन बारों में अवैध रुप से हुक्का बार का भी संचालन किया जा रहा है, जो स्थानीय पुलिस की शह पर संचालित हो रहा है। जिस कारण युवाओं का भविष्य अंधकार मय हो रहा है। पढ़ने वाला आज का युवा नशे की ओर बढ़ता जा रहा है।