बारिश के चलते डीएम ने जारी की एडवाइजरी, बरतें सावधानी

गाजियाबाद। जिले में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते अब जिला प्रशासन की ओर से लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी भारी बारिश होने की संभावना है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बारिश को दृष्टिगत रखते हुए दिशा-निर्देश जारी किए है। एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपदवासियों के लिए बारिश को दृष्टिगत रखते हुए 12 बिंदुओं की एडवाइजरी जारी की गई है। इसके तहत सभी लोग पूरी सावधानी बरतें। पुराने व जर्जर मकानों से सावधान रहें। पक्के  मकानों के अंदर सुरक्षित रूप से आश्रय लें। अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। अगर संभव हो तो यात्रा करने से बचें।

भीड़-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।शहर में खुले सीवर,बिजली के तार व खंभों से बचकर रहे।पेड़ों के नीचे एवं दीवारों के सहारे आश्रय न लें। इसके साथ ही पीने के पानी का उबाल कर पीये।कंक्रीट के फर्श पर न लेटे और कंक्रीट की दीवारों के सामने न झुके। जलभराव से तुरंत बाहर निकले। बिजली से संचालित सभी वस्तुओंं से दूर रहे।अस्थाई और असुरक्षित संरचनाओं से बचाव रखें और उन्हें शीघ्र खाली कर दें।नालों और मौसमी वर्षा आधारित जल धाराओं से दूर रहें। सड़कों पर फिसलन की स्थिति होने और बारिश की तीव्र अवधि के दौरान खराब दृष्यता की स्थिति में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।बारिश अधिक होने पर इससे बचा जाए।