गाजियाबाद में धंसी सड़क मौके पर पहुंचे अधिकारी DM ने एडवाइजरी जारी की

गाजियाबाद। मूसलाधार बारिश के चलते क्रॉसिंग रिपब्लिक में निर्माणाधीन मिलेनिया मॉल के पास रविवार दोपहर को सड़क और फुटपाथ धंस गया। यहां पर बिल्डर द्वारा मिलेनियम मॉल का निर्माण कराया जा रहा है। बिल्डर द्वारा मॉल के लिए बेसमेंट की खुदाई कराई गई है। बेसमेंट में बारिश का पानी भरने के बाद सड़क फुटपाथ धंस गया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी मिलने के बाद तत्काल जीडीए के इंजीनियरों को मौके पर भेजा। जीडीए के अभियंत्रण जोन-5 क्षेत्र अंतर्गत आने वालेे क्रॉसिंग रिपब्लिक में मिलेनियम मॉल का निर्माण बिल्डर द्वारा किया जा रहा है। सड़क और फुटपाथ धंसने के बाद जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह एवं अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम, सहायक अभियंता योगेश कुमार पटेल, अवर अभियंता परशुराम, अवर अभियंता योगेश वर्मा आदि टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

जिले में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते अब जिला प्रशासन की ओर से लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी भारी बारिश होने की संभावना है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बारिश को दृष्टिगत रखते हुए दिशा-निर्देश जारी किए है। एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपदवासियों के लिए बारिश को दृष्टिगत रखते हुए 12 बिंदुओं की एडवाइजरी जारी की गई है। इसके तहत सभी लोग पूरी सावधानी बरतें। पुराने व जर्जर मकानों से सावधान रहें। पक्के  मकानों के अंदर सुरक्षित रूप से आश्रय लें। अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। अगर संभव हो तो यात्रा करने से बचें।

मिलेनियम निमार्णाधीन मॉल के पास करीब 50 फीट गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भर गया है। इसकी वजह से गोल चक्कर से ग्लास गेट की तरफ आने वाली सड़क व फुटपाथ निमाणाधीन माल के सामने धंस गया।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एहतियात के तौर पर उस इलाके में आवागमन बंद करा दिया। मौके पर पहुंचे जीडीए के इंजीनियरों ने मोटर की मदद से निमार्णाधीन मॉल के गड्ढे से पानी निकालने का काम शुरू कराया। पुलिस ने जीडीए और जिला प्रशासन के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।

जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिल्डर द्वारा मिलेनियम मॉल का निर्माण करने के लिए बेसमेंट की खुदाई कराई गई है। इसमें बारिश का पानी भर गया। पानी भरने से सड़क और फुटपाथ धंस गया।इंजीनियरों ने मौके पर पहुंचकर गड्ढे से पानी निकालने के लिए काम शुरू किया। पानी निकालने के बाद धंसी हुई सड़क और फुटपाथ को दुरुस्त किया जाएगा।