गाजियाबाद के स्कूलों में 10 से 16 जुलाई तक रहेगा अवकाश

कांवड़ यात्रा के चलते जिलाधिकारी ने शनिवार को ही 12 से 15 जुलाई तक अवकाश घोषित किया था। लेकिन मूसलाधार बारिश होने के चलते बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रविवार को डीएम ने अवकाश को बढ़ाते हुए 10 से 16 जुलाई तक कर दिया है।

गाजियाबाद। मूसलाधार बारिश के चलते हालात खराब हो गए हैं। जिले में शहर से लेकर कस्बों में जलभराव की समस्या हो रही है। एनसीआर क्षेत्र में तेज बारिश की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए कांवड़ यात्रा के चलते अब जिला प्रशासन ने भी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिले के सभी स्कूलों में आज सोमवार 10 जुलाई से 16 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी ने इसको लेकर सभी स्कूलों के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। जिले में 10 से 16 जुलाई तक कक्षा एक से 12वीं तक के यूपी बोर्ड के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने जारी किए गए निर्देश में कहा है कि यदि इस अवधि मेें कोई भी स्कूल खुला पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि कांवड़ यात्रा के चलते जिलाधिकारी ने शनिवार को ही 12 से 15 जुलाई तक अवकाश घोषित किया था। लेकिन मूसलाधार बारिश होने के चलते बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रविवार को डीएम ने अवकाश को बढ़ाते हुए 10 से 16 जुलाई तक कर दिया है। भारी बारिश के चलते गाजियाबाद अभिभावक संघ ने भी ट्विट कर स्कूलों को बंद करने की मांग की थी। बारिश के बीच कांवड़ यात्रा के चलते शिव भक्त कांवडिय़ों के आना शुरू हो गए है। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न होने को लेकर जिला प्रशासन-पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए है। कांवड़ मार्गों पर जहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। वहीं,मार्गों पर अब चौकसी भी बढ़ा दी गई है।

आगामी 15 जुलाई को श्रावण मास महाशिवरात्रि का पर्व है। जिले की सीमाओं में कांवडिय़ों के प्रवेश किए जाने के चलते अब शिवभक्तों की टोलियां भी आना शुरू हो गई हैं।आने वाले दिनों में कांवडिय़ों की मार्गों पर संख्या भी बढ़ेगी।वहीं,जिले में दो दिन से लगातार रूक-रूककर हो रही बारिश की वजह से बिजली कटौती ने भी लोगों को परेशान कर दिया है। कॉलोनियों में फॉल्ट और अघोषित बिजली कटौती से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। रविवार को भी कई कॉलोनियों में फॉल्ट के चलते दिनभर में पांच से छह घंटे की बिजली कटौती की गई। नो ट्रिपिंग जोन में हर एक से दो घंटे में पांच से 10 मिनट तक बिजली गुल रही है।