डीएम ने देखी सामुदायिक केन्द्र की हालत, सुधार के निर्देश

-स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाओं पर जिलाधिकारी की नजर

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के धीमा पड़ जाने के बाद अब तीसरी लहर से निपटने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था परखने के लिए नवागत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह अकेले ही अब औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचने लगे है। बुधवार को डासना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जिलाधिकारी को देखकर केंद्र में उपस्थित कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई के इंतजाम सही नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने असंतोष जताते हुए निर्देश दिए कि साफ-सफाई दुरूस्त की जाए। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह अब पहले की तरह किसी भी दिन कहीं पर भी औचक निरीक्षण करने के लिए जा सकते है। इसकी बानगी बुधवार को देखने को मिली। डीएम को सीएचसी प्रभारी डॉ. भारत भूषण ने अवगत कराया कि केंद्र में कर्मचारियों का अभाव है। इस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी को निर्देश दिए कि तत्काल कर्मचारियों की मांग का पूरा विवरण बनाकर भेजें। जिलाधिकारी के साथ सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता के अलावा कोई अन्य अधिकारी भी साथ में नहीं था। अचाकर डासना सामुदायिक केंद्र पर पहुंंच गए। डीएम ने ओपीडी के अलावा टीकाकरण का जायजा लिया। डीएम ने मरीजों के एक्स-रे किए जाने की व्यवस्था के बारेे में विस्तार से पूछा। प्रभारी डॉ. भारत भूषण ने बताया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों का जरूरत के हिसाब से एक्स-रे नि:शुल्क कराया जाता है। डीएम टीकाकरण की प्रगति एवं इंतजामों को देखकर गदगद हो गए। देहात क्षेत्र में सबसे अधिक टीकाकरण डासना सीएचसी पर हो रहा है। इस केंद्र पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन लगाई जा रही है। आसपास के करीब दो दर्जन गांवों में भी टीकाकरण कराया जा रहा है।जिलाधिकारी ने केंद्र पर साफ-सफाई सही नहीं पाए जाने पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए सीएमओ से बात करके नेशनल हेल्थ मिशन के तहत आउट सोर्सिंंग के जरिए कर्मचारियों की नियुक्ति कराई जाएगी।