खालिद मसूद की घर वापसी, फिर पहुंचे रालोद में

गाजियाबाद। रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू का कहना है कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजीत सिंह के जाने से जो नुकसान देश को और पार्टी को हुआ है, उसकी भरपाई कभी संभव नहीं है। पूर्व में जितने भी बड़े नेता जिन्होंने अजीत सिंह के साथ किसी भी रूप में सांसद रहकर, पार्टी के अध्यक्ष रहकर, केंद्रीय मंत्री रहकर कभी काम किया था, वह सभी जयंत चौधरी को मजबूती देने के लिए पार्टी में लौट कर वापस निरंतर आ रहे हैं। उसी कड़ी में खालिद मसूद ने रालोद में घर वापसी की घोषणा की है। स्व. चौधरी अजीत सिंह की विचारधाराओं का सम्मान कर खालिद मसूद ने रालोद में छात्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष व युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी भार संभाला। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से अपनी राजनीति का सफर तय करते हुए खालिद मसूद विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी रहे। बाद में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी भी रहे। वह अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य बने। उत्तर प्रदेश में हर वह नेता जो चौधरी चरण सिंह की नीतियों से प्रभावित है और जो लोग स्व. चौधरी अजीत सिंह के साथ काम कर चुके हैं, वह सभी लोग घर वापसी के लिए तैयार हैं। कुछ लोग वापसी कर चुके हैं और कुछ लोग आने वाले दिनों में वापसी करेंगे।