कोरोना रोकथाम के लिए भीड़-भाड़भरे स्थानों पर ड्रोन कैमरों की रहेगी नजर

10 ड्रोन कैमरों के अधिग्रहण के आदेश जारी

गाजियाबाद। जनपद में कोविड-19 (कोरोना वायरस) की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन नए-नए कदम उठा रहा है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने को सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में अब ड्रोन कैमरों का सहारा लिया गया है। भीड़-भाड़भरे स्थानों पर इन कैमरों से नजर रखी जाएगी। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि ड्रोन कैमरों के जरिए कोरोना संक्रमण के प्रोटोकाल के पालन की निगरानी की जाएगी। इसके लिए अपर जिलाधिकारी (नगर) शैलेंद्र कुमार सिंह को प्रभारी बनाया गया है। शुरुआती चरण में 10 ड्रोन कैमरों के अधिग्रहण के आदेश जारी किए गए हैं। यह कैमरे अत्याधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों में लगवाए जाएंगे। जहां से नागरिकों पर नजर रखी जा सकेगी। जिलाधिकारी पांडेय ने बताया कि ड्रोन कैमरों के माध्यम से नजऱ रखने को इंटीग्रेटिड कोरोना कंट्रोल रूम में अलग से विंग स्थापित कराई जा रही है। जहॉ डायरेक्ट लाइन कनेक्शन की व्यवस्था की गई है। वहां बड़ी स्क्रीन लगवाई जाएगी। ड्रोन कैमरों के साक्ष्य को सुरक्षित रखा जाएगा। जहां पर मास्क के उल्लंघन की अधिक शिकायते संज्ञान में आएंगी, वहां पर भी ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। नागरिकों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष की जवाबदेही तय की जाएगी। इसके अलावा जिस बाजार में कोरोना प्रोटोकाल के उल्लंघन के मामले ज्यादा पाए जाएंगे, उस बाजार के व्यापार मंडल का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र की दुकानों को बंद करने के साथ-साथ महामारी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। तहसीलों मेंं संबंधित एसडीएम को इस कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है।