शराब के धंधेबाजों की कमर तोड़ेगा ड्रोन

-हिंडन खादर क्षेत्र में शराब तस्करों पर डोन कैमरे की नजर
-आबकारी विभाग ने कसा शिंकजा, 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 2000 किलोग्राम लहन नष्ट

गाजियाबाद। विधानसभा चुनाव में शराब माफिया की कमर तोडऩे के लिए आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में ड्रोन कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है। पिछले काफी समय से आबकारी विभाग हिंडन खादर क्षेत्र में लगातार कार्रवाई कर शराब भट्टी को ध्वस्त कर हजारों लीटर शराब जब्त की है। इसके साथ ही मौके पर बरामद लहन को नष्ट कर रहा है। लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफिया भी तिलमिलाने लगे है। क्योंकि इधर शराब की भट्टी जलती नहीं है कि उधर आबकारी विभाग मौके पर पहुंचकर ध्वस्त कर देता है। इनपुट के आधार पर आबकारी विभाग एवं पुलिस की टीम रात के समय संबंधित इलाकों की ड्रोन कैमरे से रेकी करती हैं। इसके अलावा नदी गश्ती के लिए भी ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है। रात के समय ड्रोन कैमरा जब हिंडन खादर क्षेत्रोंं के ऊपर से गुजरता है, तो उसमें लगा थर्मल स्कैनर आग की गर्मी और धुएं का सिग्नल पाते ही नजदीक जाकर उस जगह की तस्वीर लेता है। ड्रोन कैमरे में उस जगह की तस्वीर अक्षांश-देशांतर के साथ कैद हो जाती है। इसके बाद दिन में आबकारी और पुलिस विभाग की टीम वापस उसी ड्रोन की मदद से वहां पहुंचकर छापेमारी करती है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने ड्रोन कैमरे की मदद से खादर क्षेत्र में धंधक रही अवैध शराब की भट्टी को ध्वस्त करते हुए 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर करीब 2000 किलोग्राम लहन को नष्ट किया।जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में विधानसभा चुनाव के चलते शराब माफिया पर नजर रखें जाने के साथ दिन-रात विभाग की टीम पुलिस के साथ लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। मंगलवार देर शाम आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा, आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आबकारी निरीक्षक रमाशंकर सिंह, आशीष पाण्डेय, अरूण कुमार, त्रिवेणी सिंह मौर्य, त्रिभुवन सिंह हंयाकी, प्रशिक्षु ईसा गोयल औरसीओ साहिबाबाद अभिजीत आर शंकर, टीला मोड़ एवं लोनी थाना प्रभारी अंतर्गत रिस्तल, जावली, भनेड़ा, महमूदपुर एवं हिंडन खादर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आबकारी टीम गाजियाबाद द्वारा दबिश दी गई। दबिश के दौरान करीब 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 2000 किलोग्राम लहन मिला। जिसे मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब बना रहे दो तस्कर सत्य पाल पुत्र फूल सिंह व हरेंद्र उर्फ हनी पुत्र राजपाल मौके से फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 (2) व भारतीय दंड संहिता की धारा 272, 273 के तहत थाना टीला मोड़ में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।जिला आबकारी अधिकारी ने बताया हिंडन खादर क्षेत्र में शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। जिससे शराब माफियाओं द्वारा शराब छिपाने का मकसद ध्वस्त हो सकेगा। दरअसल हिंडन इलाके को कच्ची शराब के धंधेबाज अपने लिए महफूज जगह मानते हैं। जब तक उन तक पहुंचा जाता है, तब तक वह भागने में कामयाब हो जाते हैं। लेकिन अब ड्रोन की वजह से उनकी तस्वीर  सामने आएगी, और उस जगह का पता चल जाएगा जहां शराब छिपाकर रखी गई है। अवैध शराब का कारेाबार किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा।