पूर्वी कौशांबी रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने कौशांबी थाना पुलिस को दिए 35 बैरिकेड

गाजियाबाद। पूर्वी कौशांबी रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य से 35 बैरिकेड कौशांबी थाना को सुपुर्द किया गया। मुख्य अतिथि कौशांबी थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित एवं पार्षद मनोज गोयल ने संयुक्त रुप से नारियल फोड़ कर शंख एवं मंत्रोचारण के साथ उदघाटन किया गया। पूर्वी कौशांबी के तीनों पथ पर इसे लगवाया गया। पुलिस द्वारा रात्रि में ही सभी बैरिकेड को यथास्थान लगवाने का प्रबंध किया। पार्षद मनोज गोयल ने बताया जब से भाजपा की सरकार आई है और मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के शासन में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। पुलिस द्वारा क्षेत्र की जनता से समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। अपराधी गोली के शिकार हो रहे हैं या प्रदेश से बाहर भाग रहे हैं।

थाना पुलिस को बैरिकेड देने का उद्देश्य यही है कि क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस की सुरक्षा बनी रहें और अपराधियों पर लगाम कसी जा सकें। हालांकि पुलिस अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ कर रही है। इस दौरान भृगु सिंह, पार्षद आनंद गौतम शिवा दीक्षित, महेश कुमार, महेश शर्मा, सतीश बंसल, रत्नेश झा, राज नारायण, अमित शाही, श्रवण राय, नीतेश श्रीवास्तव, भाजपा नेता अवधेश कटियार अजय पाणिग्रही, आशुतोष सिन्हा (मैनेजर आईडीएफसी), दिलीप सिंह, धनंजय सिंह, कविता झा, चारु बत्रा, स्वाती कपूर, अनिल नेगी, वीर सिंह, बीसी शर्मा, प्रमोद जैन एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपलब्ध रहें। इस दौरान कौशांबी रनर्स क्लब की महिला टीम द्वारा मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।