बुजुर्गों को अकेलेपन से जल्द मिलेगा छुटकारा

राजनगर एक्सटेंशन में बनेगा सीनियर सिटीजन केयर सेंटर
2.48 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत, डीपीआर तैयार

गाजियाबाद। महानगर में रहने वाले बुजुर्गों को अकेलेपन के कारण होने वाली परेशानी को देखते हुए राजनगर एक्सटेंशन में सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का जल्द निर्माण शुरू हो सकेगा। प्रदेश सरकार ने राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत गाजियाबाद में सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का निर्माण करने की मंजूरी दे दी हैं। इसके लिए नगर निगम की जमीन पर राजनगर एक्सटेंशन में लगभग 600 वर्गमीटर जमीन को तलाश कर लिया गया है। गाजियाबाद और नोएडा जैसे महानगरों में रहने वाले बुजुर्गोंं को अकेलेपन के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। देखभाल के अभाव में उनकी सेहत बिगड़ती है, इससे वह अवसाद का शिकार होते हैं।ऐसा न हो,इसके लिए प्रदेश सरकार ने राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत गाजियाबाद में सीनियर सिटीजन केयर सेंटर बनाने को मंजूरी दी हैं। इस सेंटर को बनाने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की गई है। प्रदेश शासन से इसके निर्माण के लिए 2.48 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत करते हुए जारी कर दिया है।

नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने बताया कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर जल निगम की सीएंडडीएस शाखा द्वारा सीनियर सिटीजन केयर सेंटर बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इस सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का निर्माण किया जाएगा। शासन से बजट स्वीकृत किया जा चुका है। इसका निर्माण कार्य जल निगम की सीएंडडीएस शाखा को करना है। नगर निगम द्वारा सेंटर के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। सेंटर में मिलेगी यह सुविधा: सीनियर सिटीजन केयर सेंटर में बुजुर्गोंं के लिए कैफेटेरिया, योगा, मेडिटेशन और इंडोर गेम खेलने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। चित्रकारी, गायन के लिए अलग से कमरा होगा।इनके स्वास्थ्य की जांच के लिए चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

दवा के लिए मेडिकल स्टोर भी उपलब्ध होगा। महिलाओं और पुरुषों के लिए यहां पर टायलेट सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी। सीनियर सिटीजन केयर सेंंटर का इस प्रकार से निर्माण किया जाएगा कि वहांं जाकर बुजुर्ग एक दूसरे के साथ अपना सुख-दुख बांट सके। मित्रतापूर्ण व्यवहार करें और दूसरे बुजुर्गों का साथ मिलने पर किसी तरह से खुद को अकेला न महसूस कर सकें। सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का निर्माण कार्य मथुरा को छोड़कर प्रदेश के अन्य 16 नगर निगम वाले जिलों में होना है।झांसी में इसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जबकि कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद और सहारनपुर में निर्माण कार्य चल रहा है। अलीगढ़ और बरेली में इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं। राजनगर एक्सटेंशन में बनने वाले केयर सेंटर के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी। उसके बाद इसका जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।