अमीरपुर गढ़ी के प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन

शिक्षकों ने की आईसीटी से शिक्षण की व्यवस्था
शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को किया पुरस्कृत
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अभिभावकों को दिलाई गई शत प्रतिशत मतदान की शपथ

गाजियाबाद। मुरादनगर के प्राथमिक विद्यालय अमीरपुर गढ़ी में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डा अनुज त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम का प्रयोजन गत सत्र में कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित कराना एवं मतदान के लिए लोगों को जागरूक करना था।

कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर अतिथियों का स्टॉल पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात गत सत्र में परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कक्षा 6 के लिए नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र जस्टिन को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कक्षा 5 उत्तीर्ण कर विद्यालय से जाने वाले बच्चों का भी विशेष संदेश पत्र देकर उनका अभिनंदन किया गया। इसके अतिरिक्त बच्चों के शैक्षिक स्तर में सहयोग करने वाले सक्रिय अभिभावकों को भी पुरस्कृत किया गया एवं स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में बच्चों का नामांकन भी किया गया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को आईसीटी के माध्यम से शिक्षण करने हेतु एक बयालीस इंच के बड़े स्मार्ट टीवी की भी व्यवस्था की गई। जिसको लेकर बच्चे बड़े उत्साहित थे। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद ने विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद ने कहा कि यह एक निपुण विद्यालय है और इस प्रकार के कार्यक्रमों से न केवल बच्चों का उत्साहवर्धन होता है बल्कि अभिभावकों को भी विद्यालय से जुड़े रहने की प्रेरणा मिलती है, इससे ना केवल समाज में जागरूकता आती है बल्कि स्वयं में भी उत्तरदायित्व निर्वहन का सुखद आभास होता है।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों एवं अतिथियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ भी कराई गई। विद्यालय की खूबसूरती एवं व्यवस्था को देखकर सभी अतिथियों ने समस्त स्टाफ की भूरि भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद, शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी शैक्षिक महासंघ के जिला मंत्री कनक सिंह, मुरादनगर के अध्यक्ष अमित यादव, ब्लॉक मंत्री अजय, प्रमोद सिरोही, प्रदीप यादव, श्रुति तिवारी, अमित पिपानिया, राजेश चौबे, विनोद कुमार, राम किशोर गौतम, मीरा, रूबी मिश्रा, शीला, रेखा आदि उपस्थित रहे।