मजबूत लोकतंत्र के लिए बिना डर व लालच के 26 अप्रैल को करें मतदान: आशीष गौतम

गाजियाबाद। मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो। राष्ट्र निर्माण में हम अपना सहयोग तभी प्रदान कर सकते हैं जब अपने मत का प्रयोग कर सही व्यक्ति को अपने नेतृत्व की बागडोर सौंपेंगे। लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत वोट के रूप में जनता के हाथ में दी गई है, लेकिन आमतौर पर देखने में आता है कि लोग अपनी इस ताकत का इस्तेमाल ही नहीं करते। ऐसे में वह कैसे अपनी मन-माफिक प्रतिनिधि व सरकार चुनने की बात कर सकता है। लोकतंत्र के इस महाकुंभ में सभी मतदाताओं को अपनी आहुति डालनी चाहिए तभी देश में असल में जनता की सरकार चुनी जाएगी। यह बातें श्री राम वेद सेवा संस्थान (एसआरवीएसएस) के पदाधिकारी आशीष गौतम ने कहीं। उन्होंने कहा लोकतंत्र में मतदान का सबसे बड़ा महत्व है।

मैं तो चाहता हूं कि पूरे देश में हमारा जिला गाजियाबाद इस बार वोटिंग में नंबर वन रहे। इसके लिए सभी मतदाताओं से अपील है कि वह अपने मत का प्रयोग करें ताकि लोकतंत्र मजबूत हो। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट सबसे बड़ी ताकत है। सभी मतदाताओं को अपनी इस ताकत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। 26 अप्रैल को जनपद के सभी मतदाता अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान करें ताकि देश में उनकी चुनी हुई सरकार बने। लोकतंत्र की मजबूती को लेकर आम लोगों को अपने मताधिकार का हर हाल में प्रयोग करना है। वोट देना जरूरी है, लेकिन वोट के सही हकदार की पहचान करना उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है। नेता ऐसा चुनें जो पढ़ा-लिखा व लोगों की जरूरतों को समझने वाला हो। भ्रष्टाचार मुक्त शासन समय की बड़ी मांग है। इसलिए हर वोटर को सही नेता का चयन करना जरूरी है। ध्यान रहे हमें किसी के पीछे लगकर वोट नहीं डालना, बल्कि सही नेता का चयन करना है। आशीष कुमार का कहना है लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान बेहद ही जरूरी है। लोगों के मत से ही मजबूत सरकार का गठन होता है, इसके लिए हमें मतदान केंद्रों पर जाकर पहले मतदान करें, फिर कोई दुसरा काम करें। मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार ही नहीं नैतिक कर्तव्य भी है। एक सशक्त सरकार ही देश की आर्थिक सामाजिक और सामरिक दृष्टि से विकास कर सकती है।