त्रिस्तरीय चुनाव में आबकारी व पुलिस के खुफिया तंत्र होंगे चौकीदार

गाजियाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चौकीदारों की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है। गांवों में शराब, देकर मतदाताओं को लुभाने की प्रत्याशियों की कारस्तानी पर नजर रखेंगे। निर्वाचन आयोग के मानकों की अनदेखी पर तत्काल दोनों विभागों के उच्चाधिकारियों को सूचना देंगे। आबकारी विभाग चुनाव को अलर्ट हो गया है। शराब के दुकानदारों को स्टाक व रोजाना के बिक्री का रिकार्ड अपडेट रखने का निर्देश दिया गया। आबकारी निरीक्षकों की ओर से पुलिस के साथ मिलकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान दुकानों में बोतलों के क्रम नंबर का मिलान करने के साथ ही भ_ो पर भी अवैध शराब बनाने की पड़ताल कराई जा रही है। शराब तस्करों पर भी पुलिस की नजर है। चेकिग अभियान चलाकर तस्करों की धर पकड़ तेज कर दी गई है। पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक मोदीनगर रमाशंकर सिंह, निवाड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांवों के चौकीदारों के साथ बैठक की। बैठक में आबकारी अधिकारी एवं थाना प्रभारी ने चौकीदारों को निर्देश दिए कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर कोई भी व्यक्ति शराब बनाता और बेचते और बांटते हुए पाया जाता है तो उसके बारे में तत्काल सूचना मोबाइल नंबरों पर दें। सूचना देने वाले की सूचना गुप्त रखी जाएगी। चौकीदारों को अवैध शराब के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए अवैध शराब से होने वाले नुकसान आदि से अवगत कराते हुए पंपलेट और हैंडबिल बांटे गए। जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी जारी हैं। जिला प्रशासन की कोशिश है कि आयोग की गाइडलाइन का किसी भी सूरत में उल्लंघन न होने पाए। वहीं इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देने वालों की नकेल कसी जा सके। आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव में शराब की खपत पर नजर रखी जा रही है। चौकीदारों को गांवों में प्रत्याशियों की गतिविधियों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें आयोग के मानकों की अनदेखी की सूचना तत्काल देने को कहा गया है।