धधकती शराब भट्टी पर आबकारी विभाग ने फेरा पानी

1600 किलोग्राम लहन नष्ट एवं 210 लीटर कच्ची शराब बरामद

गाजियाबाद। जनपद में विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मियां भले ही समाप्त हो चुकी हो, लेकिन खादर क्षेत्र में अभी शराब की भट्टी धधक रही है। हालांकि आबकारी विभाग लगातार शराब माफिया के मसूबों पर पानी फेरने का पूरा इंतजाम कर रखा है, जिसमें टीम को कामयाबी भी मिल रही है। इस बार विधान सभा चुनाव में शराब माफिया वोटरों को लुभाने के लिए काफी प्रयास किए, मगर हर बार आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुलग रही शराब भट्टी धवस्त कर दिया। ऐसे में माफिया अब ग्रामीण क्षेत्र में शराब की भट्टी में कच्ची शराब तैयार कर मोटा मुनाफा कमाने की जुगत में लगे हुए है। लेकिन फिर आबकारी विभाग के सक्रिय मुखबिर तंत्र की सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर भट्टी को ध्वस्त करते हुए 1600 किलोग्राम लहन को नष्ट करते हुए 210 लीटर कच्ची शराब बरामद किया।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार सामान्य विधान सभा निर्वाचन 2022 के मद्देनजर जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन , मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ मंडल के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब की निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत लोनी एवं टीला मोड़ थाना क्षेत्र में उपजिलाधिकारी लोनी के नेतृत्व में दबिश की कार्रवाई की गई।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा, अखिलेश वर्मा, रमाशंकर सिंह, आशीष पाण्डेय, अरूण कुमार, त्रिवेणी सिंह मौर्य, त्रिभुवन सिंह हंयाकी, प्रशिक्षु ईसा गोयल और टीला मोड़ एवं लोनी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर सीती, रिस्तल, भूपखेड़ी, महमूदपुर एवं हिंडन खादर क्षेत्र एवं लोनी स्थित अन्य संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर गहन तलाशी की गई। दबिश के दौरान करीब 1600 किलोग्राम लहन एवं 210 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया।

बरामद शराब को जब्त करके उक्त लहन को मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 2 अभियोग पंजीकृत किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि खादर क्षेत्र में शराब माफिया कच्ची शराब तैयार कर ग्रामीण क्षेत्र में तस्करी का कारोबार करने की फिराक में रहते है। मगर शराब माफिया के इरादों को कभी भी पूूरा नही दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में नकली एवं कच्ची शराब का सेवन न करने और उनसे होने वाले नुकसान के बारे में लगातार जागरूक किया जाता है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।