आबकारी विभाग ने बॉन्ड लाइसेंस धारकों के कसे पेंच

-गलत रूट पर वाहन मिलने पर होगी कार्रवाई, जीपीएस अनिवार्य

गाजियाबाद। जनपद में आबकारी विभाग ने अब बॉन्ड लाइसेंस धारकों के पेंच कसे है। बॉन्ड लाइसेंस धारकों को निर्धारित रूट पर गाड़ियों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। गलत रूट पर गाड़ियों का संचालन होने पर उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। जिला आबकारी अधिकारी ने बॉन्ड लाइसेंस धारकों के साथ मीटिंग में इस संबंध में चर्चा की। इस दौरान लाइसेंस धारकों को नियमानुसार काम करने की सख्त हिदायत दी गई। आबकारी अधिकारी ने साफ कहा कि नियमों का पालन न होने पर कार्रवाई करने से कतई परहेज नहीं किया जाएगा। परिवहन से जुड़े वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। जनपद में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के साथ-साथ आबकारी विभाग बॉन्ड लाइसेंस धारकों को भी अब सुधारने की जुगत में लग गया है। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 30 लाइसेंस धारकों के साथ मीटिंग कर अपनी मंशा से अवगत करा दिया है।बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि यहां से दूसरे जिलों को मदिरा का परेषण भेजते समय बॉन्ड लाइसेंसी अनुज्ञापन के शर्तो का अनुपालन सुनिश्चित करें तथा पास पर अंकित परिवहन रूट वाहनों का संचालन करें।
उन्होंने कहा कि यह वाहन निर्धारित रूट से गंतव्य तक जाए। निर्धारित रूट से अलग डायवर्जन करते पकड़े जाने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य कर दिया गया है। इन वाहनों की नियमित रूप से जांच कराई जाएगी। इस दौरान कोई कमी मिलने पर बॉन्ड लाइसेंस धारक के खिलाफ कार्रवाई होगी। जनपद गाजियाबाद में 30 बॉन्ड लाइसेंस धारक हैं। उधर, जिला आबकारी अधिकारी आर.के. सिंह के मुताबिक जनपद गाजियाबाद से दूसरे जिलों में बॉन्ड लाइसेंस धारकों द्वारा शराब की सप्लाई की जाती है। लाइसेंस की शर्तों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने को यह निर्देश दिए गए हैं।

ओवर रेटिंग में शराब विक्रेता गिरफ्तारआबकारी विभाग ने जनपद में देशी, विदेशी, बियर एवं मॉडल शॉप की दुकांनो पर औचक निरीक्षण किया। टेस्ट परचेसिंग के दौरान भारत नगर, कांशीराम योजना बियर दुकान से ओवररेट में बियर की बिक्री किए जाने की पुष्टि हुई। तत्पश्चात विक्रेता को आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया एवं बियर की दुकान भारत नगर, कांशीराम योजना के  विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 ने विभागीय स्टाफ एवं विजय नगर पुलिस के साथ सिद्धार्थ विहार एवं राहुल विहार में दबिश दी। दबिश के दौरान सचिन पुत्र अरविंद कुमार निवासी सेक्टर-9 पुराना विजय नगर को 33 पव्वे अवैध देशी मदिरा मार्का मिस इंडिया के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Rakesh Kumar Singh (DEO)
Rakesh Kumar Singh,
District Excise Officer

जनपद में शराब तस्करों से निपटने के अलावा लाइसेंस धारक शराब विक्रेताओं और बॉन्ड लाइसेंस धारकों को भी नियमानुसार काम करने के लिए बाध्य किया जा रहा है। नियमानुसार काम न होने पर कार्रवाई की जाएगी। शराब विक्रेताओं और बॉन्ड लाइसेंस धारकों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी