हिंडन खादर में जल रही कच्ची शराब की भट्टी पर चला आबकारी विभाग का हथौड़ा

  • 140 लीटर अवैध कच्ची शराब व 2 हजार किलोग्राम लहन बरामद

गाजियाबाद। जनपद में जिला आबकारी विभाग की सख्ती के बाद शराब तस्करों के बीच खौफ है। अवैध शराब का निर्माण, परिवहन एवं बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा दिन-रात सतर्कता बरती जा रही है। हिंडन खादर क्षेत्र में शराब माफिया निरंतर अवैध शराब बनाने का प्रयास करते है। चूंकि अवैध शराब के निर्माण में खर्चा कम और बिक्री से मोटा मुनाफा होता है। इसलिए इस शराब का निर्माण हो रहा है। इसके लिए जरूरी सामान जुटाकर भट्टियां धधका दी जाती हैं, लेकिन सूचना मिलने से आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आरोपियों के इरादों पर पानी फेरने में नही चूक रहा है।

आबकारी निरीक्षक न सिर्फ शराब तस्करों को खदेड़ डालते हैं बल्कि धधकती भट्टियों को भी तहस-नहस कर देते हैं। कच्ची शराब की बरामदगी व शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी टीम ने वर्तमान में बड़ा अभियान चलाया है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने हिंडन खादर क्षेत्र में जल रही शराब की भट्टी को तोड़कर 140 लीटर अवैध कच्ची शराब व करीब 2 हजार किलोग्राम लहन व उपकरण बरामद किया है। मगर आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने से पहले शराब माफिया फरार हो गए। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत बीपी मानिक सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-4 मेरठ के कुशल नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम व प्रवर्तन टीम मेरठ द्वारा संयुक्त रूप से थाना टीला मोड़ व लोनी अंतर्गत रिस्तल, महमूदपुर, हिंडन खादर क्षेत्र आदि स्थानों पर दबिश दी गई।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दबिश के दौरान करीब 140 लीटर अवैध कच्ची शराब व 2 हजार किलोग्राम लहन बरामद किया गया। बरामद कच्ची शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। इस दौरान कच्ची शराब बनाने के उपकरण के अलावा छह ड्रम को भी जब्त किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत दो अभियोग पंजीकृत किए गए। उन्होंने बताया कि अवैध शराब को लेकर जनपद में आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है।