आधार कार्ड संशोधन एवं पंजीकरण कैंप की बढ़ी तारीख, 30 जून तक ले सकेंगे लाभ

गाजियाबाद। वार्ड-36 स्थित वसुंधरा, वैशाली और प्रह्लादगढ़ी के निवासियों के लिए निगम पार्षद अरविंद चौधरी (चिंटू) द्वारा आयोजित किए गए आधार कार्ड संशोधन एवं पंजीकरण कैंप का शनिवार को आखिरी दिन लोगों की उमड़ पड़ी। विगत डेढ़ माह से आयोजित आधार कार्ड सुधार एवं पंजीकरण कैंप का लगभग 2 हजार से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। विशेष रूप से शैलेंद्र वर्मा, सचिन राघव, स्कूल के प्रबंधक आदेश त्यागी, फैजल मलिक के सहयोग से कैंप का आयोजन किया गया। लोगों की बढ़ती संख्या को देख निगम पार्षद ने कैंप के तारीख को पांच दिन और आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। कार्ड संशोधन एवं पंजीकरण कैंप अब 30 जून तक जारी रहेगा। ताकि इस कैंप का हर किसी को लाभ मिल सकें।

जिससे लोग अपने आधार कार्ड में सुधार एवं नए आधार कार्ड बनवाने के लिए आसानी से पंजीकरण करा सकें। पार्षद अरविंद चौधरी (चिंटू) ने बताया कि कैंप का उद्देश्य हर जरुरतमंद को इसका लाभ मिले। क्षेत्र के लोगों को आधार कार्ड से संबधित कार्य के लिए कहीं भटकना न पड़े इसलिए कैंप आयोजित किया गया। वसुंधरा, वैशाली और प्रह्लादगढ़ी के हजारों नागरिक कैंप का लाभ लेेने के लिए पहुंच रहे है। जिसे देखते हुए कैंप को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। जिससे कोर्ई भी नागरिक इस कैंप से वंचित न रह जाए।