आबकारी विभाग की कार्रवाई से तस्करों में खौफ

  • अवैध शराब समेत तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। साहब सस्ती शराब का चस्का है, ये असानी से नहीं छूटने वाला है। कुछ ऐसा ही इन दिनों देखने को मिल रहा है। दिल्ली से अवैध तरीके से शराब लाने वालों की संख्या आबकारी विभाग की कार्रवाई के चलते कम तो हो गई है, मगर पूर्ण रूप से अभी बंद नहीं हुई है। जिसकी मुख्य वजह यह है कि शराब तस्करी में जिन्हें आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ा है, वह अभी तक सलाखों के पीछे हैं, मगर जो अभी तक पकड़े नहीं गए है, वह यही सोच कर दिल्ली से शराब लाने का काम कर रहे हैं कि छूट के लिए जेल भी चले जाएंगे। दिल्ली में सस्ती शराब के चलते तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत की है। दिन-रात भूलकर 24 घंटे सडक़ों पर निगरानी रखना, उनके लिए भी यह चुनौती से कम नहीं था। इस चुनौती को पूरा कर आबकारी विभाग की टीम ने हर एक उस व्यक्ति पर नजर रखी जो दिल्ली बॉर्डर से गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश कर रहा था। चाहे वह कार, बाइक से हो या फिर पैदल अथवा साइकिल से क्यों न हो। सभी की तलाशी लेने के बाद ही आगे जाने दिया गया। आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई के बावजूद अभी भी कुछ लोग दिल्ली से शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे है।

इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दिल्ली से शराब की तस्करी कर रहे थे। तीनों को अब जेल भेजा जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब निर्माण एवं परिवहन व अवैध शराब के व्यापार के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय, रमा शंकर सिंह, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, अरुण सिंह, त्रिभुवन सिंह हंयाकी, की टीम ने शनिवार देर रात को दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा चेक पोस्ट, ईडीएम मॉल के पास एवं लोनी में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पैशन प्रो बाइक से 22 हाफ रॉयल ब्राण्ड अग्रेजी दिल्ली मार्का के साथ नीरज पुत्र भोपाल को गिरफ्तार किया। बलविंदर पुत्र भान गिरी को 24 केन गॉडफादर बियर के साथ एवं विवेक पुत्र सुरेश को 8 बोतल रॉयल स्टैग दिल्ली मार्र्का के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग की टीम समय-समय पर शराब माफिया और तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करती है। शराब बरामद करने के साथ आरोपितों को जेल भी भिजवाया गया है। आगे भी विभाग आरोपितों पर कार्रवाई करेगा। अवैध शराब की बिक्री किसी भी हाल में नहीं होने दी जाएगी।