अंतरराष्ट्रीय दिवस पर ‘नशे से आजादी’ के लिए चलाई गई मुहिम

गाजियाबाद। नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ रविवार को अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया। ऐसे में आबकारी विभाग ने जनपद में जागरूकता अभियान चलाया। जगह-जगह पंपलेट वितरित करने के अलावा दीवारों पर चस्पा किए गए। इन पंपलेट पर नशे के खिलाफ जागरूक संदेश लिखे गए थे। ‘नशे से आजादी’ नामक मुहिम को गंभीरता से चलाया गया। नशे से आजादी, जीवन को हां कहें, ड्रग्स को ना, एक युद्ध नशे के विरूद्ध, नशीले पदार्थों का सेवन ना करें जैसे संदेश जगह-जगह दिए गए। जनपद गाजियाबाद में आबकारी विभाग अवैश शराब का निर्माण, परिवहन एवं बिक्री रोकने को गंभीरता से प्रयासरत है। इसी के साथ नागरिकों को अवैध शराब के सेवन से बचाने के लिए भी समय-समय पर जागरूक किया जाता रहा है। रविवार को जागरूकता मुहिम जोरों पर चलाई गई। आबकारी विभाग की टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नागरिकों को नशे से आजादी नामक मुहिम की सार्थकता से अवगत कराया। कहा गया है कि नशे की लत जीवन और परिवार दोनों को बर्बाद कर देती है। इससे बचना हितकर है।

खुशहाल जिंदगी के लिए नशे से दूरी बनाए रखें। नागरिकों का बताया गया कि ड्रग्स का उपयोग और व्यापार दंडनीय अपराध है। ऐसा करते पकड़े जाने पर सख्त सजा का प्रावधान है। गाजियाबाद में अक्सर अवैध शराब का निर्माण किया जाता है, जिसका सेवन खतरनाक हो सकता है। आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने नागरिकों से अपील की कि अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री होने पर इसकी सूचना तत्काल विभाग को दी जाए। जन-सहयोग के बगैर शराब तस्करों को रोकना संभव नहीं है। नागरिकों को भी अवैध शराब के धंधे के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। विभाग तुरंत कड़ी कार्रवाई करेगा। आबकारी विभाग ने रविवार को शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता मुहिम चलाई। लोनी, साहिबाबाद, खोड़ा कॉलोनी, विजय नगर, पुराना शहर, मुरादनगर, मोदीनगर, डासना आदि में जागरूकता अभियान चलाया गया।

राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी, गाजियाबाद।

अंतरराष्ट्रीय दिवस पर नागरिकों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूक किया गया। नशे के खिलाफ सरकारी मुहिम से जुडऩे और उसका समर्थन करने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि अभियान को अच्छा रिस्पांस मिला। नागरिकों ने अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ सहयोग करने का भरोसा दिलाया। जन-सहयोग के हमेशा बेहतर परिणाम सामने आते हैं। गाजियाबाद में अवैध शराब का निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम को निरंतर प्रवर्तन अभियान जारी है। इसके तहत शराब तस्करों की धरपकड़ के साथ-साथ अवैध शराब बरामद की जा रही है।
राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी