गंदगी फैलाने पर भरना पड़ेगा जुर्माना, नगर निगम ने दिखाई सख्ती

गाजियाबाद। शहर में गंदगी फैलाने पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान अथवा आवासीय स्थान पर अब जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। नगरायुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई होने जा रही है। स्वच्छता अभियान में सहयोगी नागरिक, संस्थाएं, हॉस्पिटल एवं एनजीओ को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसी कड़ी में गंदगी फैलाने पर एक लाख सत्तर हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगरायुक्त के आदेश पर शहर में कहीं भी कोई व्यक्ति गंदगी फैलाते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ जुर्माना तथा अन्य कार्यवाही भी की जाएंगी, जिसके लिए 200 सफाई नायकों की टीम शहर में उतारी गई है। सफाई नायकों को सफाई अभियान को बेहतर रूप से चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहर के किसी क्षेत्र, बाजार आदि में गंदगी ना हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा गया है तथा गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए पूर्ण रूप से शहर में मुहिम चलाकर जन-जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। साथ ही जिन प्रतिष्ठानों, अस्पतालों, होटल, आरडब्लूए वॉलिंटियर्स टीम द्वारा सहयोग किया गया है, उन्हें नगरायुक्त द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कड़ी में 18 फरवरी को सभी जोन में कार्यवाही की गई। जिसके तहत 107000 की वसूली की गई। प्रतिदिन गंदगी के खिलाफ कठोर कार्यवाही जारी रहेगी। जोनल सेनेटरी आॅफिसर, मुख्य सफाई निरीक्षक, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक के साथ-साथ 200 सफाई नायकों को कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।