साहिबाबाद के फ्लैट में लगी आग, पति की मौत

पत्नी-बेटी ने भागकर बचार्ई जान

गाजियाबाद। ट्रांस हिण्डन स्थित डीएलएफ कालोनी में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंंप मच गया। इस हादसे में जहां व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं मां-बेटी ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग एवं साहिबाबाद पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डीएलएफ कालोनी में आनंद डैनियल (50) पत्नी आशा व बेटी के साथ रहते थे। शनिवार सुबह तीनों फ्लैट में सो रहे थे। इस दौरान फ्लैट में अचानक आग लग गई।
पड़ोसियों की आवाज सुनकर ड्राइंग रूम में सो रही आशा व उनकी बेटी ने किसी तरह बाहर निकल अपनी जान बचाई। मगर पीछे कमरे में सो रहे आनंद डैनियल बाहर नहीं निकल पाए। आग से जल जाने एवं दम घुटने से उनकी मौत हो गई। डीएलएफ कॉलोनी में आनंद का फ्लैट ग्राउंड फ्लोर पर है। जिसमें 12 भवन है और सभी में लोग परिवार के साथ रहते है। आग के कारण पूरे फ्लैट में धुंआ फैल गया, आग देख फ्लैट में मौजूूद अन्य लोगों ने भी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गनीमत थी कि आग पूरे भवन में नही फैली नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। बाहर निकलकर अन्य फ्लैटों में सो रहे लोगों को आवाज लगाकर बाहर निकाला गया। लोगों के आवाज सनुकर आनंद की पत्नी व बेटी बाहर निकली। थोड़ी देर हो चूक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस आगजनि में आनन्द की मौत हो गई है। आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।