20 लाख के लिए मकान मालिक के बच्चे की कर दी थी हत्या

गाजियाबाद। फिरौती की रकम न मिलने पर बच्चे की हत्या कर शव को नहर में बहाने वाले आरोपी को लोनी बोर्डर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने मृतक बच्चे का पर्स व आधार कार्ड बरामद किया है। सीओ लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि एसआई हरेन्द्र मलिक, राघवेन्द्र सिंह की टीम ने आरोपी फुरकान पुत्र असलूप निवासी फलावदा मेरठ को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जुलाई 2021 में अपने मकान मलिक नौशाद के पुत्र अनस (14) का करीब 20 लाख रूपए की फिरौती मांगने के लिए आपहरण किया था। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मकान मालिक ने थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसके बाद आरोपी ने पकड़े जाने के डर से अनस की हत्या कर उसके शव को नहर में फेंक दिया। जिसके बाद से आरोपित लगातार फरार चल रहा था। पूर्व में पुलिस 7 लोगों को जेल भेज चुकी है। सीओ लोनी ने बताया कि फुरकान पिछले काफी समय से अपने मकान मालिक नौशाद के घर उतराचंल विहार सोसायटी में रह रहा था। पूर्व में नौशाद के घर 20 लाख रूपए की रकम आई, जिसके बारे में आरोपी को पता था। उक्त रकम लेने के लिए आरोपी अनस के अपहरण की योजना बनाई और अपहरण करने के बाद फिरौती मांगता। उससे पहले नौशाद ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने बच्चे को मार दिया और मोके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के 7 परिजनों को जेल भेज चुकी है।