विधुत ट्रांसफार्मर व बिजली के तार चोरी करने वाले पांच शातिर चोर गिरफ्तार

गाजियाबाद। विधुत ट्रांसफार्मर व बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह के पांच शातिर चोरों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एल्यूमिनियम का तार 4 बंडल, तांबे की पालिश हुए एल्यूमिनियम की तार की ट्रांसफार्मर क्वाइल 9, एल्यूमिनियम की एलटी राड 14, एलटी राड पेंच 12, एलटी राड क्लिप 12, 20 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल भरी कैन, ट्रांसफार्मर व तार चोरी में प्रयोग होने वाले सब्बल, पाईपरिंच व तार कटर उपकरण, घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी (गाड़ी), तमंचा, दो चाकू, कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों को विधुत ट्रांसफार्मर व बिजली के तार चोरी करने में महारथ हासिल है। जो कि सौ से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

हरसांव पुलिस लाइन में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेेश कुमार पी ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने शनिवार तड़के मुखबिर की सूचना पर मुरादनगर थाना क्षेत्र से जाहिद पुत्र जफरू उर्फ शाब्बीर निवासी अर्थला पीर के पीछे साहिबाबाद, रोहिल पुत्र औसाफ निवासी हिन्डन विहार नन्दग्राम, सरफराज पुत्र यासीन निवासी उमर मस्जिद के पास खेडा केला देहात विजयनगर, आरिफ उर्फ शेरू पुत्र अकबर मूल निवासी संजय कालोनी जी.डी.ए. फ्लैट साहिबाबाद, इमदाद उर्फ मन्नू पुत्र अलताफ निवासी इस्लाम नगर कैला भटठा को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया जाहिद मजदूरी का काम करता है और पिछले काफी समय से रोहिल, सरफराज, आरिफ व इमदाद के साथ मिलकर गाजियाबाद व आसपास के जिलो में बिजली के ट्रांसफार्मरों व बिजली के तार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। रात्रि के समय रावली रोड, निवाडी, कल्छीना, कन्नौजा फरीद नगर आदि के सुनसान इलाकों व फैक्ट्ररियों के बाहर लगे ट्रांसफार्मरो को खोलकर उनके अंदर से तांबा एल्यूमिनियम व तेल आदि मंहगी वस्तुए चोरी कर लेते है और उन्हे अपने साथी आसमोहम्मद उर्फ सोनू के माध्यम से बेच देते थे। ट्रांसफार्मर खोलते समय एक बार में जल जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गया था। मगर रुपए के लालच में फिर से चोरी करने लगा।
जाहिद के खिलाफ गाजियाबाद में 27 व मेरठ में तीन, रोहिल के खिलाफ गाजियाबाद में 27 व मेरठ में 3, सरफराज के खिलाफ मेरठ में दो व गाजियाबाद में 25, आरिफ के खिलाफ गाजियाबाद में 25 और इमरान के खिलाफ 66 मुकदमें गाजियाबाद में दर्ज है।