आईएमए की नई कार्यकारिणी का गठन, रक्तदान से शुरु होगी कार्यकाल की शुरुआत

गाजियाबाद। प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर से इडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की नई कार्यकारिणी अपना पद ग्रहण करती है। इसी कड़ी में बुधवार को राजनगर स्थित आईएमए भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नए कार्यकाल में 2024 के लिए डॉक्टर वाणी पूरी रावत अध्यक्ष, डॉक्टर विजय बात्रा सचिव, डॉ रीनू गोयल कोषाध्यक्ष, डॉ अभिनव गोयल उपाध्यक्ष, डॉ पारुल सिंघल एवं डॉक्टर होली बंसल संयुक्त सचिव एवं डॉक्टर रोहित भगत संयुक्त कोषाध्यक्ष व डॉ राजीव गोयल अग्रिम वर्ष 2025 के लिए प्रेसिडेंट इलेक्ट नियुक्त हुए।
मीडिया प्रभारी डॉक्टर नवनीत वर्मा एवं डॉ भावूक मित्तल ने टीम का परिचय कराया।

ज्ञात हो डॉक्टर वाणी गाजियाबाद इतिहास की मात्र तीसरी महिला अध्यक्ष बनी है एवं उनकी नव नियुक्त टीम में 60 प्रतिशत से अधिक महिलाओं की भागीदारी रहेगी। महिलाओं के स्वास्थ्य पर इस सत्र में विशेष ध्यान दिया जाएगा। नई कार्यकारिणी अपने कार्यकाल की शुरुआत ब्लड डोनेशन कैंप के साथ करेगी। जो कि संतोष अस्पताल लाइफ लाइन ब्लड बैंक गाजियाबाद, ब्लड बैंक एवं सर्वोदय अस्पताल में किया जाएगा। इस अवसर पर संतोष अस्पताल में मेडिकल स्टूडेंट्स को रक्तदान की चिकित्सा जानकारी एक्सपर्ट द्वारा दी जाएगी। इस अवसर पर कोई भी ब्लड डोनेट कर सकता है। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष वाणी पुरी रावत ने कहा कि उनका उद्देश्य स्वास्थ्य के चारों आयाम अर्थात फिजिकल मेंटल स्पिरिचुअल एवं इमोशनल आयाम पर कार्य करने का रहेगा। साथ ही आओ गांव चले कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा एवं दूरस्थ एवं गरीब गांव को गोद लेकर उन पर कार्य किया जाएगा। इसके अलावा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने का काम भी किया जाएगा।