ट्रेन से शराब तस्करी करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार

शराब तस्करी रोकने के लिए सख्ती बरतने के निर्देश

गाजियाबाद। अवैध शराब के खिलाफ जिले में चलाएं जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने तीन हरियाणा शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करी हरियाणा से शराब तस्करी कर ट्रेन द्वारा गाजियाबाद में सप्लाई के लिए लेकर आ रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दरअसल दिल्ली बोर्डर, हाईवे पर आबकारी विभाग की सख्ती के चलते तस्करों ने शराब तस्करी के लिए ट्रेन को महफूज स्थान बना लिया है। पिट्ठू बैग में शराब तस्कर किसी छोटे रेलवे स्टेशन से टिकट लेकर हरियाणा से ट्रेन में सवार हो जाते है। उसके बाद ट्रेन द्वारा बडे स्टेशन पर आकर जिस दुसरी ट्रेन पकड़ लेते है। छोटे रेलवे स्टेशन पर पुलिस की सख्ती न होने के कारण तस्करों को भी शराब लेकर ट्रेन में चढऩे पर आसानी रहती है। लेकिन आबकारी विभाग की टीमें हाईवे से लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर भी लगातार चेकिंग कर रही है।

जिसके चलते बाहरी राज्यों की शराब लेकर तस्करों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेश के तहत जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक की टीम द्वारा प्लेट फार्म नंबर-2 गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान तस्कर मनोज पुत्र नवाब सिंह निवासी गगन विहार साहिबाबाद, रामकुमार पुत्र रामविलास निवासी न्यू सैनिक विहार फाजलपुर मेरठ व श्याम सुंदर पुत्र महेंद्र सिंह निवासी परमहंस विहार लोनी को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर उनके पि_ू बैग से 100 पव्वे फ्रेश मोटा मसालेदार देशी शराब बरामद किया गया।

जिनके खिलाफ जीआरपी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। पकड़े गए तस्कर ट्रेन में सफर के दौरान हरियाणा से सस्ती शराब लेकर भाटिया मोड़ क्षेत्र में महंगे दामों में बेचते थे। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम लगातार हाईवे, रेस्टोरेंट, बार एवं शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा। जिले में आबकारी विभाग की टीम शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है और भारी मात्रा में शराब बरामद भी हुई है। आलम यह है कि शराब तस्कर सड़क व जलमार्ग के साथ ही ट्रेन से भी शराब तस्करी करने में लग गए है। इसे हरहाल में रोकने के लिए जिला आबकारी अधिकारी ने अपने मातहतों को सख्ती से निबटने का निर्देश दिया है।