मॉडर्न कॉलेज में नि:शुल्क मधुमेह जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

स्वस्थ समाज के बल पर ही स्वस्थ व सबल राष्ट्र का हो सकता है निर्माण: प्रो. निशा सिंह

गाजियाबाद। साहिबाबाद स्थित मॉडर्न कॉलेज ऑफ लॉ, मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, अमृत मंथन वेलफेयर सोसाइटी तथा ईएसआईसी हॉस्पिटल झिलमिल, दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में नि:शुल्क मधुमेह जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्देश्य छात्रों को व्यापक स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं प्रदान करना था। शिविर में ईएसआईसी हॉस्पिटल की मेडिकल टीम में सम्मिलित विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लगभग 85 से अधिक शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं के रक्तचाप व रक्त शर्करा आदि की जांच की गई और नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श भी दिया गया। मेडिकल टीम में डॉ राजीव रंजन (जनरल फिजिशियन) डॉ आकांक्षा यादव (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ सथिया सत्या(नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ) के साथ उनके सहयोगी तिलक राज, कामिनी एवं  ललिता सम्मिलित रहीं।

शिविर में सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए डॉक्टरों की टीम द्वारा एक स्वास्थ्य जागरूकता व्याख्यान भी दिया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निशा सिंह ने शिविर की सराहना करते हुए कहा जीवन में हमें अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। जिंदगी में ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के द्वारा न केवल हम अपने स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, समाज के स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए भी हमें प्रेरणा मिलती है।

स्वस्थ समाज के बल पर ही स्वस्थ व सबल राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। शिविर में महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।