सफाई कर्मियों को सम्मानित कर विद्यालय में मनाया गया गांधी-शास्त्री जयंती समारोह

गांधी जी बनकर छोटे-छोटे बच्चों ने किया सफाई के प्रति लोगों को जागरूक

गाजियाबाद। प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर प्रथम मुरादनगर में सोमवार को गांधी-शास्त्री जयंती का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी ने बताया कि सर्वप्रथम सर्वप्रथम गांधी जी एवं शास्त्री जी की के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

बच्चों को उनके विचारों से अवगत कराया गया। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने गांधी और शास्त्री जी बनाकर विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया एवम स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार करने का संदेश दिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा स्वच्छता अभियान में अपना शत प्रतिशत सहयोग देने वाले गांव के तीनों सफाई कर्मियों को तिलक लगाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त गांव में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने में अपना योगदान देने वाले सचिव सहायक श्री सुमित कुमार को भी सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात बच्चों को फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी, ग्राम प्रधान विनोद कुमार, ग्राम सचिव नेहा गोले, अर्चना यादव, सुमित कुमार, रेणुका ,नवीन कुमार, डॉक्टर प्रणव चौधरी, अंजू, गीता आदि उपस्थित रहे।