महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को अखिल भारतीय औद्योगिक ने दी श्रद्धांजलि

गाजियाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अखिल भारतीय औद्योगिक एवं व्यापार महासभा रजिस्टर्ड के बैनर तले व्यावारियों ने सोमवार को दोनों महान विभूतियों को लोहिया नगर स्थित गांधी पार्क में भावभीनी श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र चौहान ने कहा अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में पूरी दुनिया इसे देख चुकी है। उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वींजयंती पर नमन कर रहा है।

बापू ने उन्होंने पूरी दुनिया को सत्य व अहिंसा का मार्ग दिखाकर यह संदेश दिया कि लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए दुनिया की बड़ी से बड़ी ताकत को झुकाया जा सकता है। महात्मा गांधी ने स्वदेशी, सत्य व अहिंसा का पालन करते हुए उन अंग्रेजों को देश छोडऩे को मजबूर कर दिया, जिनके बारे में कहा जाता था कि उनके राज्य में सूर्य अस्त नहीं होता। राष्ट्रीय प्रवक्त इन्द्रजीत सिंह टीटू ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्र के प्रति समर्पण और जय जवान, जय किसान का उद्घोष आज भी पीढिय़ों को प्रेरणा देता है। भारत की प्रगति में उनका असीम योगदान और चुनौती भरे वक्त में उनका नेतृत्व उदाहरण के योग्य है। हम उनके सशक्त भारत के विचार को हमेशा पूरा करने की दिशा में काम करते रहें।