राष्ट्रीय ध्वज फहराकर महात्मा गांधी व शास्त्री के मार्ग पर चलने लिया संकल्प

-हर व्यक्ति को जीवन में गांधी विचारधारा व शास्त्री जी के आदर्शों का करना चाहिए अनुसरण: धर्मजीत त्रिपाठी

बुलंदशहर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सभी सरकारी कार्यालयों तथा शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्र की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए लोगों ने संकल्प लिया। सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय में धूमधाम से गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम कार्यालय प्रांगण में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत धर्मजीत त्रिपाठी द्वारा समस्त कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहण किया। इस दौरान कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई और महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही कार्यालय प्रांगण में रामधुन कीर्तन का आयोजन भी किया गया।

अपर मुख्य अधिकारी द्वारा महापुरुष द्वय के भारत निर्माण में योगदान का उल्लेख किया गया। बापू अनंत व जीवंत विचारधारा हैं, क्योंकि उनकी प्रासंगिकता वर्तमान में है और भविष्य में भी रहेगी। लाल बहादुर शास्त्री सादगी के जीवंत प्रतिमूर्ति हैं जिनका भौतिकवाद के इस युग में अनुसरण करने की बेहद जरूरत है। धर्मजीत त्रिपाठी ने कहा गांधी व शास्त्री विचारधारा का अनुकरण करना चाहिए। हम सबको गांधी जी के बताये मार्ग पर चलना चाहिए। गांधी ने सत्य, अहिंसा के बल पर भारत को स्वतंत्र कराया। जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री ने देश को विश्व पटल पर पहचान दिलाई है।

इन महापुरुषों से प्रेरणा लेते हुए हम संकल्प ले की हम जिस भी स्तर पर कार्य कर रहे हैं, पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता से जनहित एवं समाज के अंतिम पंक्ति में मौजूद लोगों के लिए कल्याण के लिए कार्य करें। राष्ट्रपिता ने सत्य एवं अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए भारत को आजादी दिलाई। सभी नागरिकों को अपने जीवन में गांधी विचारधारा व शास्त्री जी के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए क्योंकि ये सिद्धांत विश्व शांति के लिए सार्वभौमिक व सार्वकालिक स्वीकार्य हैं।इस दौरान जिला पंचायत अभियंता मंजू सिंह, सहित समस्त कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहें।