जीडीए कार्रवाई: भोजपुर में चलाकर बुलडोजर ध्वस्त किए अवैध निर्माण

गाजियाबाद। बगैर नक्शा स्वीकृत कराए अवैध रूप से भोजपुर क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में हाथों से अवैध कॉलोनी के भूखंड की बाउंड्रीवाल की दीवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम ने गिरा दिया।
गुरूवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह मोदीनगर एवं भोजपुर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काटे जाने पर निरीक्षण करने के लिए पहुंंची थी। उन्होंने प्रवर्तन जोन-2 के सहायक अभियंता अनिल कछाड़े एवं अवर अभियंता की मौजूदगी में स्वयं खड़े होकर प्लॉट की बाउंड्रीवाल के लिए खड़ी की गई दीवार को हाथों से नीचे गिरा दिया।

वहीं,गुरूवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी अधिशासी अभियंता रणबीर सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता जानकी शरण मिश्रा,अवर अभियंता ज्ञानप्रकाश द्विवेदी, अनूप श्रीवास्तव, अवर अभियंता अजित सिंह ने जीडीए पुलिस एवं विजयनगर थाना पुलिस की मौजूदगी में ग्राम कैला सिद्वार्थ विहार में अवैध रूप से बनाई जा रही बिल्डिंग की छत को हथौड़ा चलवाकर ध्वस्त किया। वहीं, बिल्डिंग में बनाए गए फ्लैट की दीवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी अधिशासी अभियंता रणबीर सिंह ने बताया कि ग्राम कैला सिद्वार्थ विहार के खसरा संख्या-385/4 मेें विक्रम संधू और महिपाल सिंह, हरीश गोला, मोहित गुर्जर आदि द्वारा फ्लैट का अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है।

बिल्डिंग में बनाए जा रहे फ्लैट की हथोड़ा चलवाकर छत को ध्वस्त किया गया। वहीं,बिल्डिंग में आंशिक भाग दीवार को तोड़ा गया। इन्हें पूर्व में नोटिस दिया गया था। मगर अवैध रूप से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण किया जा रहा था। इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान निर्माण कर्ता एवं बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। जिन्होंने तोडफ़ोड़ का जमकर विरोध किया।मगर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। वहीं, कई अवैध फ्लैट पर सीलिंग की कार्रवाई भी की गई।