जीडीए ने 6 अवैध दुकानों पर चलाया बुलडोजर, ढाई करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की जमीन पर अवैध कब्जा कर आधा दर्जन दुकानों का निर्माण कर लिया गया। शिकायत मिलने पर जीडीए ने सभी दुकानों को ध्वस्त कराकर करीब ढाई करोड़ की भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। इस दौरान कुछ नागरिकों ने हंगामा भी किया, मगर पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। जीडीए ने विजय नगर थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की है। जीडीए सचिव बृजेश कुमार के निर्देश पर मजिस्ट्रेट एवं जीडीए अभियंत्रण जोन-4 के अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता मनुज कुमार गुप्ता, अवर अभियंता रमेश चंद, देवेश कुमार, निहाल सिंह, जीडीए पुलिस एवं थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विजय नगर में जीडीए की लगभग 600 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा कर रमेश चंद ने अवैध तरीके से 6 दुकानों का निर्माण कर लिया था।

जीडीए टीम ने गुरुवार को बुलडोजर चलाकर अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया। संबंधित भूमि पर कब्जा ले लिया गया है। इस जमीन की वर्तमान कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपए हैं। उन्होंने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कुछ नागरिकों ने जमकर विरोध करने का प्रयास किया, मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद दुकानों को ध्वस्त कर  जमीन पर कब्जा ले लिया गया। अवैध निर्माण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।