डूंडाहेड़ा में बनी अवैध कॉलोनी को जीडीए ने किया ध्वस्त

अवैध रूप से बने मकानों को किया सील

गाजियाबाद। डूंडाहेड़ा गांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के सामने अवैध रूप से काटी जा रही अनधिकृत कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने कमरे, सड़क, भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सरिया से बनाए गए कॉलम आदि को ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध निर्माण एवं अवैध कॉलोनी ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई। मंगलवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी एवं ओएसडी सुशील कुमार चौबे की अगुआई में सहायक अभियंता योगेश पटेल अवर अभियंता योगेश कुमार वर्मा,परशुराम एवं जीडीए पुलिस और क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस की मौजूदगी में अवैध कॉलोनी में निर्माण ध्वस्त किए गए।

जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि प्रवर्तन जोन-5 क्षेत्र अंतर्गत एसटीपी के सामने डूंडाहेड़ा गांव में विजय त्यागी,धर्मेंद्र कुमार,नरेश जाटव,नीरज शर्मा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर भूखंडों की बाउंड्रीवाल, कॉलम, सड़क, खंभे आदि को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा शिव आदर्श कॉलोनी निकट एसटीपी में रामवीर, विनोद चौधरी द्वारा अवैध रूप से बनाए गए मकानों को सील किया गया। क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित जी एच-6 किंग्स वुड़ सोसायटी में कॉमर्शियल शॉप मिठास के ऊपर किए गए अवैध रूप से निर्माण को सील किया गया।

जीडीए की ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग की इस कार्रवाई का निर्माण कर्ताओं ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस ने उन्हें लाठी फटकार कर वहां से खदेड़ दिया।जीडीए ओएसडी का कहना है कि जोन क्षेत्र में अवैध कॉलोनी व निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत रूप से विकसित यूनिट,फ्लैट,अवैध कॉलोनी में काटे गए भूखंड को क्रय व विक्रय न करें। अन्यथा इन्हें तोडऩे की कार्रवाई के लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।