55 भूखंडों की बाउंड्रीवाल को जीडीए ने किया ध्वस्त

गाजियाबाद। जिले में अवैध रुप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कार्रवाई तेज कर दी है। अनाधिकृत कॉलोनियों को चिन्हित कर उनको ध्वस्त किया जा रहा है। जीडीए की सख्त चेतावनी है कि जनपद में अवैध निर्माण कार्य बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जाएगा। अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज की कार्रवाई भी की जाएगी। डासना में अवैध रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी में करीब 55 भूखंडों की बाउंड्रीवाल, कमरे, गेट व सड़क आदि पर जीडीए की प्रवर्तन टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया।
बुधवार को जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी अधिशासी अभियंता राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता एमपी सिंह, अवर अभियंता चंद्रमौलि पांडेय, रामानंद, परशुराम एवं जीडीए पुलिस और मसूरी थाने की पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गर्ई।

प्रवर्तन जोन-5 के सहायक अभियंता एमपी सिंह ने बताया कि डासना क्षेत्र मेंं बिलाल अली एवं रविंद्र सिंह द्वारा अवैध रूप से अनाधिकृत कॉलोनी वर्धा एंक्लेव के नाम से कॉलोनी काटी जा रही थी। जिस पर 25 भूखंडों की बाउंड्रीवाल, नींव, कॉलोनी का गेट, दीवार, सड़क, खंबे आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इसके अलावा डासना में मधुबन टॉकिज के पीछे यामीन पुत्र जुल्फिकार मुखिया द्वारा अवैध रूप से काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनी में सड़कें, 30 भूखंडों की बाउंड्रीवाल, पिलिंथ, कॉलम आदि को ध्वस्त किया गया। वहीं,आदित्य वल्र्ड सिटी एवं वेव सिटी के मध्य महायोजना की सड़क पर अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को तोड़ा गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर ने जमकर हंगामा किया। मगर पुलिस ने उन्हें लाठी फटकार कर वहां से खदेड़ दिया। उन्होंने बताया अवैध निर्माण को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है कि अगर दो अवैध निर्माण पाया गया तो एफआईआर दर्ज की कार्रवाई भी की जाएगी।