गाजियाबाद में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली को मिला प्रथम स्थान

-भाजपा पार्षद ने सेंटर प्रबंधक को पुष्प भेंट कर दी बधाई

गाजियाबाद। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली को प्रदेश की कायाकल्प योजना के तहत गाजियाबाद में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर बुधवार को भाजपा पार्षद मनोज गोयल ने प्रबंधक डॉक्टर रितु वर्मा को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी गई। इस चिकित्सा केंद्र को मनोज गोयल द्वारा गोद लिया गया है। कोरोना काल में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी उक्त सेंटर को मिल चुका है। प्रबंधक डॉ. रितु वर्मा ने कहा कि पार्षद मनोज गोयल कार्य अपने आपमें एक स्वरुप है। उक्त चिक्तिसा केन्द्र को गोद लेने के बाद से ही उसका विशेष ध्यान रख रहे हैं। इसके साथ सेंटर में आने वाले लोगों के लिए बैठने, पानी पीने की व्यवस्था और लोगों को शुद्ध हवा मिले इसकी पूरी व्यवस्था की हुई है। कोरोनाकाल में पार्षद के कार्यों का ही परिणाम था कि वैक्सीन का नया रिकार्ड स्थापित किया है।

पार्षद मनोज गोयल ने कहा क्षेत्र की समस्या का निदान करना ही मेरी प्राथमिकता है। भले ही जनता ने मुझे सिर्फ पांच वर्ष के लिए चुना है। मगर इन पांच सालों में किए गये कार्यों में क्षेत्र के लोगों का भी पूरा योगदान रहा है। यह क्षेत्र के लोगों का विश्वास ही है, कि किसी भी कार्य के लिए पहले मेरे कार्यालय आते है, उसके बाद कहीं और जाने की सोचते है। मगर उनकी समस्या का निस्तारण करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है। जिससे उन्हें किसी भी कार्य के लिए कहीं दूर न भटकना पड़े। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार, समाजसेवी सुनील वैद्य, भाजपा नेता विनोद, रश्मि, गौरी, प्रेमलता, मोहित, अंशु सहित दर्जनों लोगों ने भी डॉक्टर को पुष्प भेंट कर बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में पार्षद के साथ डॉक्टर एवं उनकी टीम का भी बहुत योगदान रहा है। कोरोनाकाल में जिस तरह उन्होंने अपनी जान की परवाह किए कार्य किए है, वह बहुत ही सराहनीय है। जिसके यह सभी बधाई के पात्र है।