जीडीए की प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण किया ध्वस्त

गाजियाबाद। बगैर नक्शा स्वीकृत कर बनाए गये अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए ने कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है कि दोबारा अवैध निर्माण पाए जाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा। बगैर नक्शा स्वीकृत कराए अवैध रूप से डीएलएफ दिलशाद गार्डन एक्सटेंशन-2 में किए जा रहे अवैध निर्माण को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने हथौड़ा चलाकर ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर यह कार्रवाई की गर्ई। जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी ओएसडी संजय कुमार ने सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह,राजेंद्र कुमार शर्मा,प्रवर्तन दस्ता और जीडीए पुलिस,साहिबाबाद और लोनी पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। ओएसडी संजय कुमार ने बताया कि शनिवार को भूखंड संख्या-ए-15ए डीएलएफ दिलशाद गार्डन एक्सटेंशन-2 साहिबाबाद में जुगल किशोर शर्मा द्वारा भवन की दूसरी मंजिल पर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था। टीम से हथौड़ा चलाकर इस अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान निर्माणकर्ता द्वारा जमकर विरोध किया गया। मगर पुलिस ने उसे वहां से लाठी फटकार कर खदेड़ दिया। पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को हथौड़ा चलाकर ध्वस्त किया गया।