जीडीए ने सील की 10 अवैध निर्माणाधीन इमारत

गाजियाबाद। अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए ने निरंतर सख्त रूख अपना रखा है। जीडीए ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि अवैध निर्माण को कतई बरदाश्त नहीं किया जाएगा। बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए अनाधिकृत कॉलोनियों में इमारत के अलावा फ्लैट व दुकानों के निर्माण पर विभाग की पैनी नजर है। इन सभी को सील करने के अलावा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाागी। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश एवं जीडीए सचिव बृजेश कुमार के निर्देश पर अवैध निर्माण को सील और ध्वस्त करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

जीडीए के तहसीलदार एवं प्रवर्तन जोन-3 प्रभारी दुर्गेश सिंह का कहना है कि प्रवर्तन जोन-3 एरिया में अवैध निर्माण के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बालाजी एंक्लेव में 10 अवैध निमार्णाधीन इमारत पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए वहां निर्माण कराया जा रहा था। दुर्गेश सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध फ्लैट के अलावा दुकानें भी बनाई जा रही थीं। बालाजी एंक्लेव में मनोज जैन, राजेश शर्मा, कपिल शर्मा, राजकिशोर प्रताप द्वारा अवैध रूप से फ्लैट व दुकानें बनाई जा रही थीं।

नोटिस के बाद भी इन्होंने अवैध निर्माण बदस्तूर जारी रखा। संबंधित निर्माण को तत्काल सील कर दिया गया। अवैध निर्माण के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। पूर्व में अवैध निर्माण के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है। जीडीए द्वारा लगाई गई सील को तोड़कर अगर किसी ने दोबारा अवैध निर्माण का प्रयास किया तो इमारत को ध्वस्त कराया जाएगा। बालाजी एंक्लेव, रतन एंक्लेव, अक्षय एंक्लेव, कैलाशपुरम आदि में निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी कराई जा रही हैं। अवैध निर्माण पर सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।