जीडीए सचिव ने समाजवादी आवास-औद्योगिक पॉकेट में निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की योजनाओं में निर्माण कार्य एवं सफाई व्यवस्था से लेकर मकानों में रह रहे लोगों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अब लगातार जीडीए सचिव बृजेश कुमार द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। सोमवार को जीडीए सचिव बृजेश कुमार ने जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह एवं अभियंत्रण अनुभाग के सहायक अभियंता देवेश राम गुप्ता आदि के साथ लोनी से सटे कोयल एंक्लेव योजना एवं इंद्रप्रस्थ योजना में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।

जीडीए सचिव बृजेश कुमार ने कोयल एंक्लेव योजना में समाजवादी आवास योजना के तहत बनाए गए 504 मकानों का निरीक्षण किया।वहीं,योजना के तहत भवनों में रह रहे आवंटियों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। जीडीए सचिव ने निरीक्षण के दौरान जोन के प्रभारी को निर्देश दिए कि कोयल एंक्लेव मेंं बने योजना के तहत भवनों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए साफ-सफाई,पानी की आपूर्ति समेत अन्य सुविधाएं बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए। कोयल एंक्लेव योजना में छठ पार्क का भी निरीक्षण किया।

यहां पर छठ पूजा के मद्देनजर साफ-सफाई एवं घाट जल्द तैयार करने के निर्देश दिए।जीडीए सचिव ने बताया कि कोयल एंक्लेव के अलावा इंद्रप्रस्थ योजना में इंडस्ट्रीयल पॉकेट का निरीक्षण किया गया। यहां पर निर्माण कार्य होता पाया गया। उन्होंने बताया कि इंद्रप्रस्थ योजना में इंडस्ट्रीयल पॉकेट में आवंटित भूखंडों पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहां पर धूल न उडऩे एवं अवैध निर्माण रोकने के लिए अभियंताओं को निर्देश दिए गए। कोयल एंक्लेव एवं इंद्र्रप्रस्थ योजना में किए गए निरीक्षण के दौरान कहीं खामी नहीं पाई गई। उन्होंने अभियंताओं को साफ-सफाई रखने एवं भवनों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत पानी, साफ-सफाई, लाइट आदि व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए अभियंताओं को निर्देश दिए गए।