पटाखों की बिक्री पर प्रशासन सख्त, होगी कार्रवाई: गंभीर सिंह

गाजियाबाद। दीपावली पर्व पर पटाखों के छोड़े जाने को लेकर प्रदूषण अधिक होने के चलते पुलिस-प्रशासन ने अवैध रूप से पटाखों की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने कहा कि बगैर लाइसेंस के शहर में पटाखों की बिक्री करने वाले दुकानदारों समेत अन्य लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। पटाखों की बिक्री पर फिलहाल प्रतिबंध है। पटाखे विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि अगर कोई दुकानदार पटाखों की अवैध रूप से बिक्री करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दुकान को सील किया जाएगा।

अक्सर देखने में आया है कि दीपावली जैसे त्योहारों पर पटाखों की बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। हर बार प्रशासन की ओर से पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सख्त आदेश दिए जाते हैं, लेकिन आदेश के बावजूद भी लोग अन्य सामानों की आड़ में धड़ल्ले से पटाखों की बिक्री करते हैं। जिससे वायु प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण बढ़ जाता है। लेकिन इस बार पटाखा विक्रेताओं ने प्रशासन की आंख में धूल झोकने का काम कर रहे है। सूत्रों का कहना है कि घंटाघर कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली, गेट, चौपला, गुड़ मंडी, नंदग्राम, विजय नगर में विक्रेताओं ने पटाखा छिपाने के लिए पटाखें के साथ अन्य कारोबार को भी जोड़ लिया है। जिससे अगर कभी पुलिस या फिर प्रशासन छापेमारी की कार्रवाई करें तो उन्हें कुछ न मिले। दुकानों पर उन्हें ही पटाखें की पर्ची दी जाती है, जो उनके प्रमानेंट ग्राहक है, अन्य लोगों को तो मना कर देते है।

नाम न छपने की शर्त पर एक दुकानदार ने बताया कि पटाखे के कारोबार में काफी मुनाफा होता है। मगर प्रशासन की रोक के चलते यह कारोबार बिल्कुल ठंडा पड़ा हुआ है। क्योंकि पटाखों पर एमआरपी या फिर उस पर 10 से 15 प्रतिशत कमीशन भी दे दिया जाए तो उस पर करीब 50 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा होता है। लेकिन इस बार जिला प्रशासन ऐसे दुकानदारों पर अब कार्रवाई के मूड में हैं। हालांकि पूर्व में भी सिटी मजिस्ट्रेट ने सड़क पर उतर कर अवैध रुप से पटाखा बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर दुकानों को सील कर दिया था।

सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह का कहना है कि दीपावली से पहले पटाखों की बिक्री बढ़ जाती है। वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए सरकार के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी। अवैध रूप से पटाखा विक्रेताओं से पटाखे न बेचने का आग्रह किया है। अगर आदेशों का उल्लंघन किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अगर कोई आदेश आता है तो लाइसेंस जारी किए जाएंगे। पूर्व की तरह इस बार कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही चोरी छिपे पटाखों की बिक्री करने वाले दुकानदारों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। अगर कोई दुकानदार पटाखा बिक्री करता हुआ पाया जाता है तो संबधित दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।