जीडीए समाधान दिवस: 22 मई से अब तक 494 प्रकरणों का किया निस्तारण

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) सभागार में सोमवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल सात प्रकरण आए। जनहित गारंटी अधिनियम से आच्छादित सेवाएं जैसे संपत्तियों के नामांतरण,रिफंड डुप्लीकेट ऑर्डर,फ्री होल्ड आदि के लिए ऑनलाइन प्राप्त होने वाले आवेदनों का अब समाधान दिवस में निस्तारण किया जा रहा है। खास बात यह है कि 22 मई से 19 जून तक संपत्तियों के नामांतरण के 494 प्रकरणों का अब तक निस्तारण किया जा चुका हैं।

सोमवार को जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सहायक प्रभारी संपत्ति,व्यवसायिक के अलावा प्रवर्तन जोन के प्रभारी एवं लेखाकार,वरिष्ठ सहायक,लिपिक की मौजूदगी में शिकायतों का सुना गया। जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार को आयोजित समाधान दिवस में कुल सात प्रकरण आए। इनका निस्तारण किया गया। 22 मई से लेकर अब तक नामांतरण के कुल 494 प्रकरणों का निस्तरण किया जा चुका हैं। उन्होंने बताया कि संपत्ति से जुड़े लंबित मामलों का निस्तारण किया गया। इसमें सबसे अधिक म्यूटेशन की समस्या लेकर लोग पहुंचे थे। उन्होंने विशेष कार्याधिकारी को अपनी समस्या बताई। इसके बाद उन्होंने संबंधित जोन के बाबू से उनकी मौके पर ही फाइल मंगवाई और निस्तारण नहीं होने के बारे में जानकारी ली।

उसके बाद मौके पर निस्तारण किया गया। जीडीए ओएसडी ने लोगों से अनुरोध किया कि पोर्टल पर समय पर समस्या का निस्तारण न होने पर प्रत्येक सोमवार को आयोजित समाधान दिवस में उपस्थित होकर आवंटी अपनी समस्या का निस्तारण कराएं।किसी भी व्यक्ति व दलाल, एजेंट के झांसे में न आए। यह भी है कि जिन लोगों के संपत्ति को लेकर विवाद कोर्ट में चल रहा है। वह लोग भी अपना काम कराने के लिए समाधान दिवस पहुंच गए। लेकिन अधिकारियों ने कोर्ट का फैसला नहीं आने तक कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया।