जीडीए समाधान दिवस: ढाई माह में नामांतरण के 926 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

गाजियाबाद। जीडीए संपत्तियों के नामांतरण, रिफंड, डुप्लीकेट ऑर्डर, फ्री होल्ड आदि का जनहित पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त होने वाले आवेदनों का निस्तारण कराने के लिए समाधान दिवस में आवंटियों के नामांतरण कार्य तत्काल किए जा रहे है। 22 मई से 17 जुलाई तक ढाई माह में नामांतरण के 926 प्रकरणों को निस्तारण किया जा चुका हैं।
सोमवार को जीडीए सभागार में आयोजित समाधान में एक प्रकरण ही प्राप्त हुआ। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि सहायक प्रभारी संपत्ति, व्यावसायिक, वरिष्ठ सहायक, वरिष्ठ लिपिक प्रभात चौधरी आदि की मौजूदगी में नामांतरण के प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

सोमवार को आयोजित समाधान दिवस में एक प्रकरण ही आया। उन्होंने बताया कि 22 मई से 17 जुलाई तक समाधान दिवस में संपत्तियों के नामांतरण के 926 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका हैं। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर समय पर निस्तारण न होने पर प्रत्येक सोमवार को आयोजित समाधान दिवस में उपस्थित होकर कोई भी आवंटी अपनी समस्या का निस्तारण कराए।कोई भी व्यक्ति,दलाल एवं एजेंट के झांसे में न आए। समाधान दिवस में प्रकरण को सुनने के बाद उसका निस्तारण किया जा रहा हैं।