अवैैध निर्माणों पर जीडीए ने कसा शिकंजा

-34 अवैध दुकानों को किया ध्वस्त, बैंक्वेट हाल की तोड़ी दीवार

गाजियाबाद। बिना नक्शा स्वीकृत कराए अवैध रूप से बनाए जा रहे दुकान एवं मकानों पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कार्र्वाई तेज कर दी है। साथ ही लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है कि अगर दोबारा निर्माण पाया गया तो एफआईआर दर्ज की कार्रवाई की जाएगी।
जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर मंगलवार को प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह, अभियंता आरके सिंह, अवर अभियंता सचिन अग्रवाल,राजेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता, जीडीए पुलिस इंस्पेक्टर नरेश कुमार सिंह ने एवं लोनी थाना पुलिस के साथ 34 अवैध दुकानों को ध्वस्त किया। वहीं, रास्ता रोके जाने पर बैंक्वेट हाल की दीवार को भी तोड़ा गया। जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लोनी के सादुलाबाद सीबीएस वाटिका के पास गंगा विहार में इन्दर पुत्र जयकरण ने अवैध रूप से 5 दुकानें बना ली थी।इन दुकानों को ध्वस्त किया गया। भवन संख्या डी-1/1 अंकुर विहार लोनी में सतीश यादव ने अवैध रूप से बनाई 3 दुकानें और भूखंड संख्या-38 रामेश्वर पार्क में रूचि अरोड़ा द्वारा बनाए गए बंधन बैंक्वेट हॉल को ध्वस्त किया गया। इनके अलावा भवन संख्या-ए-13 वेद विहार लोनी में अमित कुमार द्वारा पड़ोसी का रास्ता बंद करने के लिए बनाई दीवार को तोड़ा गया। महबूब, हाफिज उर्फ मुस्तकीम, कृष्ण, सोनू ने कावेरी सिटी फेस-5 के सामने निठौरा रोड लोनी में दो लाइनों में अवैध रूप से बनाई 20 दुकानों को पूर्ण रूप से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। बाल कृष्णा व जयपाल सिंह पुत्र लक्ष्मी नारायण ने बंथला चिरौड़ी रोड पर बनाई गई अवैध रूप से 6 दुकानों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया। जीडीए की इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से निर्माण कर बनाई गई दुकानों के स्वामियों ने जमकर विरोध करते हुए हंगामा किया। मगर पुलिस ने उन्हें लाठी फटकार कर वहां से खदेड़ दिया।