नगर निगम कचरे से बनाएगा बिजली, शहर को स्वच्छता एवं सुंदर स्वरूप देने की कवायद शुरू

-शहर को कूड़ा-कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम की तैयारी हुुई तेज
-वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के लिए गालंद पहुंची नीदरलैंड कंपनी एवं नगर निगम की टीम

गाजियाबाद। शहर को कूड़ा-कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम द्वारा शहर की सुविधा के लिए कचरे से विद्युत उत्पन्न करने की योजना को आगे बढ़ाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में गीले और सूखे कचरे को अलग करने के बाद एनर्जी प्लांट से बिजली बनाई जाएगी। यहां उत्पादित बिजली आसपास के इलाकों में सप्लाई की जाएगी। इससे प्राप्त होने वाले राजस्व से नगर निगम की आय भी बढ़ेगी। जिसके अंतर्गत गालद में गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों द्वारा नीदरलैंड की कंपनी से आए हुए पदाधिकारियों को निरीक्षण कराया। मेयर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त आरएन पांडे नगर ने नीदरलैंड जीसी इंटरनेशनल कंपनी के मिस्टर मार्क हाकोर्ट प्रोजेक्ट डायरेक्टर, मिस्टर लॉरेंस टेक्निकल कंसलटेंट, इंडिया कोऑर्डिनेटर आदिति कॉल के साथ निरीक्षण किया। नगर आयुक्त गाजियाबाद महेंद्र सिंह तवर द्वारा पिछले सप्ताह कैंप कार्यालय में नीदरलैंड की जीसी इंटरनेशनल कंपनी के उच्च पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें जीसी इंटरनेशनल कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर थीरस गीलिंग, स्टार्टजी डायरेक्टर अर्थुव लियोवन के साथ योजना बनाते हुए कचरे से विद्युत बनाने के कार्य को धरातल पर लाने का निर्णय किया गया। मंगलवार को गाजियाबाद नगर निगम और जीएस इंटरनेशनल कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा गालंद मे स्थलीय निरीक्षण किया गया। अपर नगर आयुक्त वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी आर एन पांडे ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर नीदरलैंड कंपनी के पदाधिकारियों से वार्ता की गई। मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। साथ में नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भी मौके पर उपस्थित रहकर कार्यवाही को आगे बढ़ाने में कार्य किया गया। विदेश से आई टीम द्वारा प्लांट लगाने के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया रही। जिससे जल्दी ही गालंद में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शुरू हो जाएगा। जिससे कचरे से विद्युत बनाने का कार्य शुरू होगा और शहर वासियों को लाभ प्राप्त होगा। शहर से निकलने वाले कचरे को समय पर निस्तारित किया जा सकेगा। जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है।